ETV Bharat / state

गोरखपुर : अखिलेश यादव की रैली से घर लौट रहा था युवक, सड़क हादसे में हुई मौत

जिले में अखिलेश यादव की जनसभा से घर वापस लौट रहे बाइक सवार युवकों को विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दिया, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं अस्पताल ले जाते समय युवक आकर्ष की मौत हो गई, जबकि युवक चिंटू की हालत गंभीर बनी हुई है.

अस्पताल ले जाते समय रास्ते में युवक की मौत हो गई.
author img

By

Published : May 13, 2019, 3:20 AM IST

गोरखपुर : समाजवादी पार्टी के कार्यक्रम से वापस घर जाते समय ट्रक के टक्कर मारने से गम्भीर रूप से घायल आकर्ष की मौत हो गई. इसकी जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.

etv bharat
अस्पताल ले जाते समय रास्ते में युवक की मौत हो गई.

शनिवार को सहजनवां कस्बा स्थित मुरारी इंटर कालेज में गठबंधन के प्रत्याशी रामभुआल निषाद के पक्ष में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जनसभा था. जनसभा को सुनने के बाद आकर्ष पुत्र रविन्द्र और चिंटू पुत्र वीरेंद्र ग्राम बोक्टा एक मोटरसाइकिल से वापस अपने घर जा रहे थे. वे घर के पास पहुंचे ही थे कि विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दिया. इससे आकर्ष को गम्भीर चोटें आईं.

वहीं चिंटू को भी चोट लगी. तत्काल राहगीर और परिजन घायलों को गोरखपुर ले गए, जहां डॉक्टर ने गम्भीर स्थिति देखते हुए आकर्ष को लखनऊ रेफर कर दिया गया. परिजन तत्काल उसी रात लखनऊ लेकर गए, जहां एमजीआर बाराबंकी पहुंचने पर आकर्ष ने दम तोड़ दिया. इधर आकर्ष की मौत की जानकारी मिलते ही घर मे कोहराम मच गया. आकर्ष दो बहनों और दो भाई के बीच में दूसरे नम्बर पर था.

गोरखपुर : समाजवादी पार्टी के कार्यक्रम से वापस घर जाते समय ट्रक के टक्कर मारने से गम्भीर रूप से घायल आकर्ष की मौत हो गई. इसकी जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.

etv bharat
अस्पताल ले जाते समय रास्ते में युवक की मौत हो गई.

शनिवार को सहजनवां कस्बा स्थित मुरारी इंटर कालेज में गठबंधन के प्रत्याशी रामभुआल निषाद के पक्ष में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जनसभा था. जनसभा को सुनने के बाद आकर्ष पुत्र रविन्द्र और चिंटू पुत्र वीरेंद्र ग्राम बोक्टा एक मोटरसाइकिल से वापस अपने घर जा रहे थे. वे घर के पास पहुंचे ही थे कि विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दिया. इससे आकर्ष को गम्भीर चोटें आईं.

वहीं चिंटू को भी चोट लगी. तत्काल राहगीर और परिजन घायलों को गोरखपुर ले गए, जहां डॉक्टर ने गम्भीर स्थिति देखते हुए आकर्ष को लखनऊ रेफर कर दिया गया. परिजन तत्काल उसी रात लखनऊ लेकर गए, जहां एमजीआर बाराबंकी पहुंचने पर आकर्ष ने दम तोड़ दिया. इधर आकर्ष की मौत की जानकारी मिलते ही घर मे कोहराम मच गया. आकर्ष दो बहनों और दो भाई के बीच में दूसरे नम्बर पर था.

Intro:सहजनवा गोरखपुर -समाजवादी पार्टी के कार्यक्रम से वापस घर जाते समय ट्रक के ठोकर मरने से गम्भीर रूप से घायल आकर्ष पुत्र रविन्द्र उम्र 17 वर्ष का रविवार की देर रात में दो बजे लखनऊ जाते समय बाराबंकी के पास मौत हुआ मौत की जानकारी मिलते ही बोक्टा में कोहराम मच गया। उसी रात पूरा गांव रविन्द्र के घर पहुँच परिवार जनों को ढाढ़स बधाया गया।Body:शनिवार को सहजनवा कस्बा स्थित मुरारी इंटर कालेज में गठबंधन के प्रत्याशी रामभुआल निषाद के पक्ष में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जनसभा को सुनने के बाद आकर्ष पुत्र रविन्द्र और चिंटू पुत्र वीरेंद्र ग्राम बोक्टा निवासी नगर पंचायत सहजनवा एक मोटरसाइकिल से वापस अपने घर जा रहे थे अभी अपने घर से पहले फोरलेन पर गौरव पेट्रोल पंप के पास पहुचे ही थे कि एक विपरीत दिशा से आ रही ट्रक अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल सवार को ठोकर मार दियाConclusion:जिससे आकर्ष को गम्भीर चोट आई वही चिंटू को भी चोट लगी तत्काल राहगीरों और परिवारीजनों ने घायलों को गोरखपुर ले गए जहाँ डॉक्टर ने गम्भीर स्थित देखते हुए आकर्ष को लखनऊ रेफर कर दिया गया परिजन तत्काल उसी रात लखनऊ लेकर गए एमजीआर बाराबंकी पहुचने पर आकर्ष ने दम तोड़ दिया।
इधर आकर्ष की मौत की जानकारी मिलते ही घर मे कोहराम मच गया
उसी रात गांव के शुभचिंतक उनके घर पहुँच परिवार को ढांढस बधाने
का कार्य किया आकर्ष के बाबा सत्यनरायन यादव जो मंगल
अछेवर इन्टर कलेज के प्रबंधक है वह बार बार अपने नाती आकर्ष के
लिए मूर्क्षित हो जा रहे थे। वही आकर्ष की माँ बहन पिता चाचा का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। आकर्ष दो बहनों और दो भाई के बीच मे दूसरे नम्बर पर था।
मुकेश कुमार दुबे
सहजनवां विधानसभा
मो0:- 9621227277
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.