गोरखपुर : गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) के 34वें स्थापना दिवस समारोह पर गीडा परिसर में ट्रेड फेयर का आयोजन किया जा रहा है. यह स्थानीय से लेकर देश और प्रदेश के कई उद्योग समूह का ध्यान खींचने में कामयाब हुआ है. बड़े स्तर के इस आयोजन की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की. यहां विभिन्न तरह के लगाए गए 250 स्टाल पर लोग उत्पादों को देखने और उनकी खरीदारी में मशगूल दिखाई दे रहे हैं. कई औद्योगिक समूह अपने स्टाल लगाकर निवेश की संभावना को तलाशने का भी कार्य कर रहे हैं.
ब्रांड यूपी को मजबूती दे रहा ट्रेड फेयर : यह चार दिवसीय आयोजन पिछ्ले दिनों राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा उद्घाटित दिल्ली के प्रगति मैदान में लगने वाले ट्रेड फेयर की याद दिला रहा है. उसी के तर्ज पर गोरखपुर का यह आयोजन करने का प्रयास हुआ है. यह आयोजन 'ब्रांड यूपी' और 'ब्रांड गोरखपुर' को और मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. इस आयोजन को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप करने का प्रयास गीडा के स्थापना दिवस के अवसर पर हुआ है. इस ट्रेड शो में हर स्टाल पर अपनी कंपनी या संस्था के उत्पाद या सेवा का 'कंप्लीट शो केस' नजर आता है. यहां रसोई में प्रयोग होने वाले उत्पाद हैं तो नाश्ते के लिए कई तरह के स्नैक्स. कपड़ों, जूतों और अन्य तरह के स्टाल हैं तो स्पोर्ट्स आइटम्स भी. पेंट्स, प्लाई, पैकेजिंग आइटम्स के अलावा कई बड़े औद्योगिक समूहों के उत्पाद भी श्रृंखलाबद्ध तरीके से प्रदर्शित किए गए हैं.
मॉडल देखने स्टाल पर पहुंच रही भीड़ : महिला उद्यमी संगीता पांडेय द्वारा सभी प्रकार के गिफ्ट आइटम को पैक करने के लिए विभिन्न डिजाइन में तैयार किए गए डिब्बों का मॉडल देखने के लिए लोग काउंटर नंबर 143 पर बड़ी संख्या पहुंच रहे हैं. इनका यह स्टाल प्रगति मैदान में भी चर्चा में आया था. इन सबके बीच तमाम बैंकों और वित्तीय संस्थानों के स्टाल ऋण देने की जानकारी देने को तत्पर हैं. सूचना विभाग की तरफ विकास प्रदर्शनी लगाई गई. सीएम योगी ने कहा था सितंबर में ग्रेटर नोएडा में जो ट्रेड प्रदर्शनी का आयोजन हुआ था उसमें 70 हजार बायर्स आए थे, जिनमें से 500 विदेश के थे. गोरखपुर ट्रेड शो भी उसी पैटर्न का हो जो इस आयोजन में दिख रहा है.
कल होगा ट्रेड फेयर का समापन : चार दिन का यह ट्रेड फेयर गुरुवार से शुरू होकर रविवार को समाप्त हो जाएगा. इसमें मनोरंजन का भी इंतजाम किया गया. लोक कलाकारों के साथ कवियों की भी महफिल ट्रेड फेयर में आने वाले लोगों को आनंद पहुंचा रहीं हैं. वहीं सेमिनार के माध्यम से गीडा और प्रशासन के अधिकारी, भविष्य की औद्योगिक संभावनाओं पर स्थानीय और देश स्तर के उद्योग, संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ संवाद स्थापित कर रहे हैंं. इस ट्रेड फेयर में अमेरिकन कॉर्न की भी फूड कोर्ट में खूब बिक्री हो रही है. आरामदायक गद्दे से लेकर, झूमर और टायर से बने सोफे भी लोगों को पसंद आ रहे हैं। पूर्वोत्तर रेलवे का मुख्यालय, फर्टिलाइजर कारखाना और एम्स जैसे संस्थान के यहां होने से, उनके जरूरत के इक्विपमेंट्स यहां तक की छोटे-छोटे नट बोल्ट को भी बनाए जाने के लिए, उद्योगों की संभावना पर चर्चा हुई है.
यह भी पढ़ें : काशी में अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव : 'रोमांस सागा ऑफ राम एंड सीता' की धूम, मंकी किंग के रूप में दिखे भगवान हनुमान