ETV Bharat / state

गोरखपुर: अस्पताल में नवजात की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा

author img

By

Published : Dec 26, 2019, 5:33 PM IST

यूपी के गोरखपुर जिले में अपंजीकृत अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही के चलते एक नवजात की मौत हो गई, जिससे गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया. वहीं पुलिस के पहुंचने से पहले ही अस्पताल के कर्मचारी भाग निकले.

etv bharat
डॉक्टरों की लापरवाही से नवजात की मौत

गोरखपुर: जिले के गुलरिहा इलाके में अपंजीकृत और अनट्रेंड कर्मियों के सहारे चलने वाले अस्पताल में नवजात की मौत पर परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. अस्पताल पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही सारे कर्मचारी छोड़ फरार हो गए.

डॉक्टरों की लापरवाही से नवजात की मौत.

डॉक्टरों की लापरवाही से नवजात की मौत
जिला महाराजगंज के श्यामदेउरवा थाना अंतर्गत पिपरालाला निवासी सुनीता को प्रसव पीड़ा होने पर उसे देर रात भटहट स्थित प्रियांशु हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. प्रसूता के ससुर तुलसी के मुताबिक अस्पताल के चिकित्सकों ने रात करीब 11 बजे सुनीता का ऑपरेशन किया, जिससे एक लड़का पैदा हुआ. बुधवार दिन करीब 2 बजे नवजाज की हालत गंभीर हो गई. चिकित्सकों ने झुनिया स्थित गोल्डन अस्पताल भेज दिया, जहां 4 बजे नवजात की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें:- गोरखपुर: लोक वाद्ययंत्रों की धुनों से सजी जनजातीय लोकोत्सव की शाम

नवजात की मौत से गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा
आक्रोशित परिजन भटहट हॉस्पिटल पहुंचे और हंगामा खड़ा कर दिया. सूचना मिलते ही अस्पताल पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही सारे कर्मचारी अस्पताल से भाग निकले. परिजनों ने मामले की शिकायत स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारियों से की. एडिशनल सीएमओ नीरज कुमार पाण्डेय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रसूता को बीआरडी मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए भिजवाया.

चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप
प्रसूता के ससुर तुलसी प्रसाद का अस्पताल के संचालक पर आरोप है कि उनके बहू को ऑपरेशन से पुत्र हुआ, लेकिन चिकित्सक के लापरवाही से कुछ देर बाद नवजात की हालत गंभीर हो गई और उसकी मौत हो गई. ससुर का आरोप है कि बहू का ऑपरेशन अनट्रेंड कम्पाउंडर से कराया गया, जिससे रक्तश्राव होने लगा.

इसे भी पढ़ें:- गोरखपुर: गाजे-बाजे की धुन पर थिरके मालवियन्स, एल्युमिनाई मीट में देश-विदेश से जुटे पुरातन छात्र

बहुत पहले शिकायत मिली थी, तो गोपनीय तरीके से टीम भेजकर अस्पताल को सील कर दिया गया था. बावजूद इसके अस्पताल संचालकों ने सील तोड़कर फिर से अस्पताल को संचालित किया. अभी एक और मामला संज्ञान में आया है, जहां प्रसूता तो ठीक है, लेकिन नवजात की मौत हो गई है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
- श्रीकांत तिवारी, सीएमओ

गोरखपुर: जिले के गुलरिहा इलाके में अपंजीकृत और अनट्रेंड कर्मियों के सहारे चलने वाले अस्पताल में नवजात की मौत पर परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. अस्पताल पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही सारे कर्मचारी छोड़ फरार हो गए.

डॉक्टरों की लापरवाही से नवजात की मौत.

डॉक्टरों की लापरवाही से नवजात की मौत
जिला महाराजगंज के श्यामदेउरवा थाना अंतर्गत पिपरालाला निवासी सुनीता को प्रसव पीड़ा होने पर उसे देर रात भटहट स्थित प्रियांशु हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. प्रसूता के ससुर तुलसी के मुताबिक अस्पताल के चिकित्सकों ने रात करीब 11 बजे सुनीता का ऑपरेशन किया, जिससे एक लड़का पैदा हुआ. बुधवार दिन करीब 2 बजे नवजाज की हालत गंभीर हो गई. चिकित्सकों ने झुनिया स्थित गोल्डन अस्पताल भेज दिया, जहां 4 बजे नवजात की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें:- गोरखपुर: लोक वाद्ययंत्रों की धुनों से सजी जनजातीय लोकोत्सव की शाम

नवजात की मौत से गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा
आक्रोशित परिजन भटहट हॉस्पिटल पहुंचे और हंगामा खड़ा कर दिया. सूचना मिलते ही अस्पताल पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही सारे कर्मचारी अस्पताल से भाग निकले. परिजनों ने मामले की शिकायत स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारियों से की. एडिशनल सीएमओ नीरज कुमार पाण्डेय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रसूता को बीआरडी मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए भिजवाया.

चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप
प्रसूता के ससुर तुलसी प्रसाद का अस्पताल के संचालक पर आरोप है कि उनके बहू को ऑपरेशन से पुत्र हुआ, लेकिन चिकित्सक के लापरवाही से कुछ देर बाद नवजात की हालत गंभीर हो गई और उसकी मौत हो गई. ससुर का आरोप है कि बहू का ऑपरेशन अनट्रेंड कम्पाउंडर से कराया गया, जिससे रक्तश्राव होने लगा.

इसे भी पढ़ें:- गोरखपुर: गाजे-बाजे की धुन पर थिरके मालवियन्स, एल्युमिनाई मीट में देश-विदेश से जुटे पुरातन छात्र

बहुत पहले शिकायत मिली थी, तो गोपनीय तरीके से टीम भेजकर अस्पताल को सील कर दिया गया था. बावजूद इसके अस्पताल संचालकों ने सील तोड़कर फिर से अस्पताल को संचालित किया. अभी एक और मामला संज्ञान में आया है, जहां प्रसूता तो ठीक है, लेकिन नवजात की मौत हो गई है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
- श्रीकांत तिवारी, सीएमओ

Intro:जनपद के गुलरिहा इलाके में अपंजीकृत के बिना पर सील हास्पिटल में नवजाज की मौत पर परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हंगामा खड़ा कर दिया और पुलिस को सुचित किया. पुलिस पहूंचने से पहले अस्पताल के सभी कर्मचारी हास्पिटल छोड़ फरार हो गए.


पिपराइच गोरखपुरः जनफद गुलरिया थाना क्षेत्र के भटहट कस्बे में स्थित प्रियांशु हॉस्पिटल पर 13 दिसम्बर को एसीएमओ ने लगातार शिकायत मिलने पर छापेमारी किया. इस दौरान प्रियांशु हास्पिटल अपंजीकृत और अनट्रेंड कर्मियों के सहारे हास्पिटल चलने पर तत्काल सील कर दिया. सील के बावजूद अस्पताल का संचालन जारी रहा। वहां एक प्रसूता को ऑपरेशन से डिलेवरी हूआ। कुछ समय बाद नवजाज की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने किसी और हॉस्पिटल में रेफर कर दिया. वहां पर इलाज के दौरान नवजात की मौत हो गई. मौत के बाद परीजन आक्रोशित हो गए और हॉस्पिटल पर पहुंचकर हंगामा करने लगे. इसकी सूचना पुलिस को मिली। मौके पर जब तक पुलिस पहुंचती तब तक अस्पताल कर्मचारी हॉस्पिटल छोड़कर फरार हो चुके थे. पुलिस ने हॉस्पिटल में ताला जड़ दिया. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने मामले को संज्ञान में लेते हुए नवजात की मां को इलाज के लिए एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजवाया. जहां उसका इलाज चल रहा है. प्रसूता के ससुर ने पुलिस तहरीर देकर डाक्टर्स पर लापरवाही का आरोप लगाया है पुलिस जांच में जुटी है.Body:जनपद के पढोसी जिला महाराजगंज के श्यामदेउरवा थाना अंतर्गत पिपरालाला निवासी गणेश प्रसाद की 27 वर्षीय पत्नी सुनीता को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उसे मंगलवार की देर रात भटहट स्थित प्रियांशु हॉस्पिटल ले गए. प्रसूता के ससुर तुलसी के मुताबिक वहां के चिकित्सकों ने रात करीब 11 बजे सुनीता का ऑपरेशन कर दिया ऑपरेशन से एक लड़का पैदा हुआ. बुधवार दिन करीब 2 बजे नवजाज की हालत गंभीर हो गई. वहां के चिकित्सकों ने झुनिया स्थित गोल्डन हॉस्पिटल में भेज दिया. शाम करीब 4:00 बजे नवजात की मौत हो गई. इससे आक्रोशित परिजन भटहट हॉस्पिटल पहुंचे (जहां प्रसूता पहले से मौजूद थी) हंगामा खड़ा कर दिया और पुलिस को सूचना दिया जब तक पुलिस वहां पहुंचती तब तक अस्पताल के सारे कर्मचारी भाग निकले. परिजनों ने इसकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारियों से किया एडिशनल सीएमओ नीरज कुमार पाण्डेय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए भटहट सीएससी से एंबुलेंस भेज कर प्रसूता को बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजवाया जहां उसका इलाज चल रहा है. Conclusion:$परीजनों का आरोप है$
प्रसूता के ससुर तुलसी प्रसाद ने पुलिस को तहरीर देकर अस्पताल के संचालक पर गंम्भीर आरोप लगाया. उनका आरोप है कि बहू को आपरेशन से पुत्र की प्राप्ति हुई लेकिन चिकित्सक के लापरवाही से कुद देर बाद नवजाज की हालत गंभीर हो गई और उसकी मौत हो गई. बहू सुनीता का आपरेशन अनट्रेंड कम्पाउंडर द्वारा करने से रक्तश्राव होने लगा उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. मेडिकल कालेज उसका इलाज कराया जा रहा है.वही जबरियन 15 हजार रुपया वसूलने का आरोप भी लगाया है.

*छः माह पहले भी एक प्रसूता की हो चुकी है मौत*

कुछ ऐसा ही मामला जुन माह 2019 का है. गुलरिहा थाना क्षेत्र के पिपरी निवासी एक व्यक्ति ने गुलरिहा थाने पर तहरीर देकर प्रियांशु हास्पिटल के चिकित्सकों पर आरोप लगाया था कि उसकी प्रसूता बहन बबीता का प्रियांशु हास्पिटल में सीजर से एक लड़ा पैदा हुआ कुछ देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ने पर वहां के चिकित्सकों ने दुबारा आपरेशन कर दिया. हालत सुधरने के बजाय और बिगड़ गई. आनन फानन में वहां के चिकित्सों ने खुद के साधन से शहर के नामची नर्सिंगहोम ले गए वहां के चिकत्सक ने रेफर कर मेडिकल कालेज भेज दिया जहां उसकी मौत हो गई. अन्त मामला कुछ ले देकर सुलह समझौता कर लिया गया था.
बाइट-तुलसी प्रसाद (प्रसूता का ससुर)
बाइट- श्रीकांत तिवारी(सीएमओ)

रफिउल्लाह अन्सारी--8318103822
Etv भारत पिपराइच गोरखपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.