ETV Bharat / state

गोरखपुर: MMMTU के स्थापना दिवस पर विदेशी मेहमानों ने फूलों की होली का उठाया लुत्फ - गोरखपुर न्यूज

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का छठवां स्थापना दिवस समारोह बरसाने की फूलों की होली के साथ संपन्न हुआ. इस आयोजन का विश्वविद्यालय परिवार और छात्रों ने जमकर आनंद उठाया. विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किए गए.

etv bharat
मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विवि का मनाया गया छठवां स्थापना दिवस
author img

By

Published : Dec 3, 2019, 12:01 PM IST

Updated : Dec 3, 2019, 7:25 PM IST

गोरखपुर: दुनिया के दूसरे देशों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कई पूर्व छात्र समारोह में पहुंचे. सोमवार की रात विश्वविद्यालय के बहुउद्देश्शीय हॉल के मंच पर जब मथुरा से आई टोली ने कृष्ण की बाल लीला और रासलीला का मंचन किया तो दर्शक आनंद से झूम उठे.

MMMTU का छठा स्थापना दिवस.

जानें समारोह में क्या रहीं खास बातें-

  • मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का छठवां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया.
  • इस समारोह में विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किए गए.
  • इटली, हॉलैंड जैसे देशों में विश्वविद्यालय का नाम रोशन कर रहे पूर्व छात्र बतौर अतिथि शामिल हुए.
  • मथुरा से आई टोली ने समारोह में बरसाने की फूलों वाली होली के साथ लोगों को आनंदित किया.
  • कृष्ण की बाल लीला और रासलीला का मंचन किया गया तो दर्शक आनंद से झूम उठे.
  • राधा, कृष्ण और गोपियों के साथ लोगों ने मंच पर चढ़कर फूलों की होली खेली.
  • समारोह का भव्य नजारा देख इटली के मेहमानों ने कार्यक्रम की जमकर तारीफ की.
  • कार्यक्रम में भगवान कृष्ण की बाल लीला और गोपियों संघ रासलीला सबकी अद्भुत प्रस्तुति की गई.

विश्वविद्यालय के पूरे साल की गतिविधियां और उपलब्धियों के साथ 2 दिन तक परिसर में चले स्थापना दिवस समारोह में विभिन्न गोष्ठियों के बाद सांस्कृतिक संध्या के साथ समारोह का समापन हुआ. कला के इस मंच पर कलाकारों ने अपनी पूरी जीवंत प्रस्तुति दी. मटकी फोड़ने की लीला के साथ मोरपंखी और हठखेलियां करने की बात कार्यक्रम में शामिल रही. इस प्रस्तुति के साथ लोगों को भाईचारे और प्रेम का संदेश भी दिया गया. साथ ही कार्यक्रम में भारतीय सनातन परंपरा और संस्कृत की झलक प्रस्तुत भी की गई.


इस समारोह में मुझे बहुत ही अच्छा लगा. यह जो कलाकार है अगर हम पांच प्रतिशत भी इनके बाराबर होते हैं तो बहुत खुशी की बात है. ऐसा लग ही नहीं रहा कि हम इंडिया से दूर हैं. हमारे इंडिया का कल्चर पूरे देश में सबसे बढ़िया है. यूरोप और इटली के लोग भी इंडियन कल्चर के दीवाने हैं.
एस के शर्मा, वैज्ञानिक

गोरखपुर: दुनिया के दूसरे देशों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कई पूर्व छात्र समारोह में पहुंचे. सोमवार की रात विश्वविद्यालय के बहुउद्देश्शीय हॉल के मंच पर जब मथुरा से आई टोली ने कृष्ण की बाल लीला और रासलीला का मंचन किया तो दर्शक आनंद से झूम उठे.

MMMTU का छठा स्थापना दिवस.

जानें समारोह में क्या रहीं खास बातें-

  • मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का छठवां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया.
  • इस समारोह में विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किए गए.
  • इटली, हॉलैंड जैसे देशों में विश्वविद्यालय का नाम रोशन कर रहे पूर्व छात्र बतौर अतिथि शामिल हुए.
  • मथुरा से आई टोली ने समारोह में बरसाने की फूलों वाली होली के साथ लोगों को आनंदित किया.
  • कृष्ण की बाल लीला और रासलीला का मंचन किया गया तो दर्शक आनंद से झूम उठे.
  • राधा, कृष्ण और गोपियों के साथ लोगों ने मंच पर चढ़कर फूलों की होली खेली.
  • समारोह का भव्य नजारा देख इटली के मेहमानों ने कार्यक्रम की जमकर तारीफ की.
  • कार्यक्रम में भगवान कृष्ण की बाल लीला और गोपियों संघ रासलीला सबकी अद्भुत प्रस्तुति की गई.

विश्वविद्यालय के पूरे साल की गतिविधियां और उपलब्धियों के साथ 2 दिन तक परिसर में चले स्थापना दिवस समारोह में विभिन्न गोष्ठियों के बाद सांस्कृतिक संध्या के साथ समारोह का समापन हुआ. कला के इस मंच पर कलाकारों ने अपनी पूरी जीवंत प्रस्तुति दी. मटकी फोड़ने की लीला के साथ मोरपंखी और हठखेलियां करने की बात कार्यक्रम में शामिल रही. इस प्रस्तुति के साथ लोगों को भाईचारे और प्रेम का संदेश भी दिया गया. साथ ही कार्यक्रम में भारतीय सनातन परंपरा और संस्कृत की झलक प्रस्तुत भी की गई.


इस समारोह में मुझे बहुत ही अच्छा लगा. यह जो कलाकार है अगर हम पांच प्रतिशत भी इनके बाराबर होते हैं तो बहुत खुशी की बात है. ऐसा लग ही नहीं रहा कि हम इंडिया से दूर हैं. हमारे इंडिया का कल्चर पूरे देश में सबसे बढ़िया है. यूरोप और इटली के लोग भी इंडियन कल्चर के दीवाने हैं.
एस के शर्मा, वैज्ञानिक

Intro:यह स्पेशल खबर सिर्फ Etv भारत पर....

ओपनिंग पीटीसी...

गोरखपुर। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का छठवां स्थापना दिवस समारोह रंगारंग कार्यक्रम और बरसाने की फूलों की होली के साथ संपन्न हुआ। इस आयोजन का जहां विश्वविद्यालय परिवार और यहां के छात्रों ने जमकर आनंद लिया तो समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किए गए विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र जो दुनिया के दूसरे देशों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं उन्होंने भी खूब उठाया। सोमवार की रात विश्वविद्यालय के बहुउद्देश्यीय हाल के मंच पर जब मथुरा से आई टोली ने कृष्ण की बाल और रासलीला का मंचन किया तो दर्शक दीर्घा में बैठा हर कोई आनंद से झूम उठ।

नोट--कम्प्लीट पैकेज, वॉइस ओवर अटैच है।.. special




Body:विश्वविद्यालय की पूरे साल भर की गतिविधियों और उपलब्धियों के साथ 2 दिन तक परिसर में चले स्थापना दिवस समारोह और विभिन्न गोष्ठियों के बाद इस सांस्कृतिक संध्या के साथ समारोह का समापन हुआ जिसमें इटली,हालैंड जैसे देशों में विश्वविद्यालय का नाम रोशन कर रहे पुरातन छात्र बतौर अतिथि शामिल थे। मथुरा की टोली ने इस दौरान बहुत ही भावपूर्ण प्रस्तुति दी जिसपर लोग आनंद में डूबते रहे। भगवान कृष्ण का बाल लीला हो या फिर गोपियों संघ रासलीला और डांडिया का नृत्य सबकी अद्भुत प्रस्तुति हुई, लेकिन जब फूलों की होली शुरू हुई तो सभागार में एक गजब का माहौल पैदा हो गया। लोग मंच पर चढ़ गए। कृष्ण, राधा और गोपियों संघ इतनी फूलों की होली खेली कि वह पूरी तरह ढक गए। यही वजह रही कि इटली के मेहमानों ने भी इसकी जमकर तारीफ किया।

बाइट-एस के शर्मा, भारतीय मूल के इटली निवासी वैज्ञानिक


Conclusion:कला के इस मंच पर कलाकारों ने भी अपनी पूरी जीवंत प्रस्तुति दिया। चाहे वह मटकी फोड़ने की लीला रही हो या फिर मोरपंखीयों के साथ हठखेलियां करने की बात। एक- एक प्रस्तुति में कलाकारों ने अपने को समर्पित कर दिया। इस प्रस्तुति के साथ वह लोगों को संदेश भी दे रहे थे। कृष्ण का संदेश दे रहे थे, भाईचारे और प्रेम का संदेश दे रहे थे। भारतीय सनातन परंपरा और संस्कृत की झलक प्रस्तुत कर रहे थे। साथ ही यह भी बता रहे थे कि अगर लोग अपने धर्म और संस्कृति से जुड़ाव में जुटेंगे तो समाज में घटने वाली तमाम घटनाओं को भी रोका जा सकता है।

क्लोजिंग पीटीसी...
मुकेश पाण्डेय
Etv भारत, गोरखपुर
9415875724
Last Updated : Dec 3, 2019, 7:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.