ETV Bharat / state

गोरखपुर: कमिश्नर के पीए की कोरोना से मौत, कई पत्रकार भी संक्रमित - गोरखपुर कोरोना ताजा खबर

गोरखपुर जिले में बीती रात आई कोरोना रिपोर्ट में 65 लोग संक्रमित पाए गए हैं. जिसमें से 6 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में एक कमिश्नर का पीए भी शामिल है. वहीं जिले में अब तक कोरोना के 1207 मामले सामने आ चुके हैं.

गोरखपुर में कोरोना मामला
गोरखपुर में कोरोना मामला
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 9:51 AM IST

गोरखपुर: जिले में हर दिन कोरोना मामलों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. मंगलवार 21 जुलाई के दिन 6 मौतें हुईं, जिसमें जिले के कमिश्नर के पीए संजय शर्मा भी शामिल हैं. उनकी उम्र महज 47 वर्ष की थी. वह 8 जुलाई को कोरोना की चपेट में आए थे. इसके पूर्व वह लगातार कमिश्नर के साथ विभागीय कार्यक्रमों में शिरकत भी करते रहते थे.

वहीं कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें जिले के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां मंगलवार रात में उन्होंने दम तोड़ा. हालांकि उनका इलाज एसजीपीजीआई के डॉक्टरों की देखरेख में हो रहा था. बीती रात जिले में कुल 6 मौतें दर्ज हुई जिनमें 65 लोग संक्रमित पाए गए हैं. जिले में मौजूदा समय में संक्रमितों की संख्या 1207 हो गई है.

etv bharat
कमिश्नर का पीए संजय शर्मा
पत्रकार भी संक्रमितइसके साथ ही एक अखबार का फोटोग्राफर सहित दो पत्रकारों की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद जिला प्रशासन पत्रकारों की भी जांच कराने की तैयारी में है. प्रदेश सरकार के पूर्व राज्य मंत्री जितेंद्र कुमार जयसवाल की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है और उन्हें गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अब तक 1207 मामलेइस प्रकार जिले में अभी तक संक्रमित हुए 1207 मरीजों में 602 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. जबकि 26 की मौत हो चुकी है. वहीं 579 मरीजों का इलाज चल रहा है. जिनकी मौत हुई है उनमें शहर क्षेत्र के चार लोग शामिल हैं. मौत के बाद कोरोना प्रोटोकॉल के तहत परिजनों को शव सौंप दिया जा रहा है.कोरोना की लगातार बढ़ती संख्या की वजह से अब जिले में अस्पताल की भी समस्या पैदा हो रही है. बीआरडी में जहां मुकम्मल इंतजाम के साथ मरीज भर्ती होते थे और वहां उनका इलाज होता था. वहीं सुविधायुक्त शहर के 11 प्राइवेट अस्पतालों को स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए अधिग्रहित किया है. जहां कोरोना संक्रमितों का इलाज होगा. इन प्राइवेट अस्पतालों में होगा मरीजों का इलाज

आनंदलोक हॉस्पिटल, स्टार हॉस्पिटल, उदय मेडिकल सेंटर,पल्स हॉस्पिटल,आर्यन हॉस्पिटल, दिव्यमन हॉस्पिटल शामिल हैं. इसके अलावा सावित्री हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, राणा हॉस्पिटल, सिटी हॉस्पिटल को लेवल -1 स्तर का अस्पताल बनाया गया है. इन अस्पतालों में आयुष्मान योजना के लाभार्थियों को नि:शुल्क इलाज मिलेगा.

गोरखपुर: जिले में हर दिन कोरोना मामलों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. मंगलवार 21 जुलाई के दिन 6 मौतें हुईं, जिसमें जिले के कमिश्नर के पीए संजय शर्मा भी शामिल हैं. उनकी उम्र महज 47 वर्ष की थी. वह 8 जुलाई को कोरोना की चपेट में आए थे. इसके पूर्व वह लगातार कमिश्नर के साथ विभागीय कार्यक्रमों में शिरकत भी करते रहते थे.

वहीं कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें जिले के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां मंगलवार रात में उन्होंने दम तोड़ा. हालांकि उनका इलाज एसजीपीजीआई के डॉक्टरों की देखरेख में हो रहा था. बीती रात जिले में कुल 6 मौतें दर्ज हुई जिनमें 65 लोग संक्रमित पाए गए हैं. जिले में मौजूदा समय में संक्रमितों की संख्या 1207 हो गई है.

etv bharat
कमिश्नर का पीए संजय शर्मा
पत्रकार भी संक्रमितइसके साथ ही एक अखबार का फोटोग्राफर सहित दो पत्रकारों की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद जिला प्रशासन पत्रकारों की भी जांच कराने की तैयारी में है. प्रदेश सरकार के पूर्व राज्य मंत्री जितेंद्र कुमार जयसवाल की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है और उन्हें गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अब तक 1207 मामलेइस प्रकार जिले में अभी तक संक्रमित हुए 1207 मरीजों में 602 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. जबकि 26 की मौत हो चुकी है. वहीं 579 मरीजों का इलाज चल रहा है. जिनकी मौत हुई है उनमें शहर क्षेत्र के चार लोग शामिल हैं. मौत के बाद कोरोना प्रोटोकॉल के तहत परिजनों को शव सौंप दिया जा रहा है.कोरोना की लगातार बढ़ती संख्या की वजह से अब जिले में अस्पताल की भी समस्या पैदा हो रही है. बीआरडी में जहां मुकम्मल इंतजाम के साथ मरीज भर्ती होते थे और वहां उनका इलाज होता था. वहीं सुविधायुक्त शहर के 11 प्राइवेट अस्पतालों को स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए अधिग्रहित किया है. जहां कोरोना संक्रमितों का इलाज होगा. इन प्राइवेट अस्पतालों में होगा मरीजों का इलाज

आनंदलोक हॉस्पिटल, स्टार हॉस्पिटल, उदय मेडिकल सेंटर,पल्स हॉस्पिटल,आर्यन हॉस्पिटल, दिव्यमन हॉस्पिटल शामिल हैं. इसके अलावा सावित्री हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, राणा हॉस्पिटल, सिटी हॉस्पिटल को लेवल -1 स्तर का अस्पताल बनाया गया है. इन अस्पतालों में आयुष्मान योजना के लाभार्थियों को नि:शुल्क इलाज मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.