गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के 38वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले शिक्षकों और कार्य परिषद के सदस्यों द्वारा खादी वस्त्र 'जैकेट' पहनकर समारोह को खास बना दिया है. वहीं इस परिधान पर विश्वविद्यालय के 38वें समारोह का लोगों के परिधान में चार चांद लगा रहा है. इस परिधान के जरिए स्वदेशी के साथ ही खादी को बढ़ावा देने के लिए संदेश देने का कार्य किया गया है.
38वें दीक्षांत समारोह के प्रचार-प्रसार एवं छायांकन समिति के संयोजक प्रोफेसर अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती को ध्यान में रखकर इस बार दीक्षांत समारोह में इस प्रधान को विशेष रूप से गांधी आश्रम से खरीदा है.
ये भी पढ़ें- राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पहुंचीं गोरखपुर, डीडीयू परिसर में किया आंवले के पौधे का रोपण
दीक्षांत समारोह में कुलपति वीके सिंह की अध्यक्षता में हुई तैयारी बैठक में विश्वविद्यालय प्रशासन ने महात्मा गांधी के स्वदेशी अपनाओं के नारे को थीम के रूप में अपनाते हुए दीक्षांत समारोह में खादी के परिधान का उपयोग करने का निर्णय लिया.
दीक्षांत समारोह के दौरान खादी का परिधान लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना है. साथ ही खादी के वस्त्रों को बढ़ावा देने को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन का यह एक कदम माना जा रहा है.