गोरखपुर: जिले की 37 ग्राम पंचायतों की आने वाले कुछ महीनों में सूरत बदलने वाली है. ग्राम पंचायतें अपने विकास से शहर को भी पीछे छोड़ देगी. इन सभी पंचायतों का चयन केंद्र सरकार की परफॉर्मेंस ग्रांट योजना के तहत किया गया है. चयनित किए गए पंचायतों को विकास कार्य के लिए पहली किश्त में 50-50 लाख रुपये का बजट भी आवंटित किया गया है.
इसके लिए जिले की छितौना, परसा तिवारी, बगही, कटया, नकौड़ी खास, औरंगाबाद, जंगल हरपुर, जंगल तिकोनिया, चौमुखा, बाँसपार, बनकटा, नारायणपुर,सिसवा, रघुनाथपुर समेत 37 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है.
प्रदेश में पहले स्थान पर रहा गोरखपुर
जिले की 1352 ग्राम पंचायतों में हो रहे विकास कार्य, आर्थिक उन्नति और योजनाओं के सफल ऑडिट के आधार पर 37 पंचायतों का चयन किया गया है. परफॉर्मेंस ग्रांट पाने में गोरखपुर प्रदेश में पहले स्थान पर रहा. प्रदेश की 73 पंचायतों को 700 करोड़ रुपये वर्ष 2016-17 की परफॉर्मेंस ग्रांट योजना के तहत आवंटित किया गया है. इनमें आधे से अधिक पंचायतें गोरखपुर जिले की हैं. अधिकारियों के अनुसार योजना के तहत जिले की 37 पंचायतों को 300 करोड़ रुपये से अधिक का ग्रांट मिला है. मसलन एक पंचायत के हिस्से में 3 करोड़ 50 लाख रुपये से लेकर 25 करोड़ रुपये तक की धनराशि आवंटित की गई है.
एलईडी स्ट्रीट लाइटों से रोशन होंगे गांव
जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर ने बताया कि इन पंचायतों ने अपने गांव में बेहतर विकास कार्य करके यह ग्रांट पाने में सफलता पाई है. उन्होंने बताया कि इन पंचायतों को जो ग्रांट मिला है, उससे संपर्क मार्ग, आंतरिक सड़कें, ड्रेनेज, एलईडी स्ट्रीट लाइट, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम, शुद्ध पेयजल, खेल का मैदान, ओपन जिम, स्मार्ट क्लासेज, पौधारोपण समेत गांव की जरूरी सुविधाओं के विकास पर खर्च होगा.
विकास कार्यों को सरकार ने सराहा
ग्रांट पाने वाले ग्राम प्रधानों का कहना है कि उनके द्वारा कराए गए विकास कार्यों को सरकार ने सराहा है. ग्रांट मिलने के बाद उनके गांव की पूरी सूरत बदल जाएगी. ग्राम प्रधानों ने बताया कि वह अपने गांव को शहर के वार्ड से भी बेहतर बनाएंगे, जिससे उन्हें फिर किसी प्रतियोगिता में चयनित होने का अवसर मिल सके. गांव में सिर्फ विकास ही नहीं होगा, रोजगार का साधन भी युवकों को उपलब्ध कराया जाएगा.