गोरखपुर: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए गोरखपुर के उनवल नगर पंचायत के ए. पी. गुप्ता इण्टर कॉलेज में क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया था. इस सेंटर पर साफ सफाई और खाने रहने की बेहतर व्यवस्था है.
मंगलवार को यहां से 14 दिनों की क्वारंटाइन अवधि पूरी कर चुके 46 लोगों को चिकित्सीय जांच के बाद उनका हौसला आफजाई करते हुए उन पर पुष्प वर्षा, फल व मास्क का वितरण कर वापस उनके घरों को भेज दिया गया. जांच करने वाले डॉ. जे. पी. वर्मा और उनकी टीम के द्वारा उन्हें हिदायत की गई कि वह अगले 14 दिन अपने घरों में अलग रहेंगे. उन्हें घर से बाहर किसी जगह घूमना फिरना नहीं है.
क्वारंटाइन सेंटर से निकलते वक्त नगर पंचायत अध्यक्ष उमाशंकर निषाद और मनोनीत सभासद शिव कुमार शह और नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे नगर पंचायत के विभिन्न जगहों के लोगों को फल, मास्क देकर बाकायदा इन पर पुष्प वर्षा करते हुए उनके घरों को भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ें-गोरखपुर: जाने, कैसा है प्रदेश का पहला माॅडल क्वारंटाइन सेंटर
इस दौरान अध्यक्ष उमाशंकर निषाद ने सफाई कर्मियों को भोजन कराकर और उन्हें माक्स देकर उनका सम्मान किया. वहीं नगर पंचायत क्षेत्र के दर्जनों गांवों में लगातार साफ-सफाई और सैनिटाइजर का छिड़काव भी कराया जा रहा है. साथ ही जरूरतमंदों में राशन, फल, सब्जियां और खाद्य पदार्थों का वितरण भी किया जा रहा है और लोगों से यह अपील की जा रही है कि लोग अपने घरों में रहे और लॉकडाउन का शत-प्रतिशत अनुपालन करें.