ETV Bharat / state

गोरखपुर: 24वां दो दिवसीय क्रीड़ा स्पर्धा समारोह का अयोजन, पुरस्कृत किए गए छात्र - deendayal upadhyay government college

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में मंगलवार को दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय में 24वां दो दिवसीय क्रीड़ा स्पर्धा समारोह का अयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया गया.

ETV Bharat
24वें क्रीड़ा स्पर्धा समारोह का अयोजन.
author img

By

Published : Dec 18, 2019, 4:44 PM IST

गोरखपुर: सहजनवां स्थित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय में मंगलवार को 24वें क्रीड़ा स्पर्धा समारोह का अयोजन हुआ. अयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ. अश्वनी कुमार मिश्रा मौजूद रहे. कार्यक्रम में भारी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं.

24वें क्रीड़ा स्पर्धा समारोह का अयोजन.
24वें क्रीड़ा स्पर्धा समारोह का अयोजन
  • मंगलवार को दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय में 24वें क्रीड़ा स्पर्धा समारोह का अयोजन किया गया.
  • कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया गया.
  • कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. कुमुद त्रिपाठी ने की.
  • विद्यालय की छात्रा सुषमा और गुंजा के द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया.
  • मुख्य अतिथि डॉ. अश्वनी कुमार मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया.
  • कार्यक्रम का संचालन डॉ. तरन्नुम बानो और आभार डॉ. करुणेश त्रिपाठी ने किया.
  • साथ ही छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार की खेल-कूद प्रतियोगिताएं की गईं.
  • छात्र-छात्राओं को दौड़ प्रतियोगीता के लिए प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिया गया.

इसे भी पढ़ें-गोरखपुर: इस कॉलेज में है प्लास्टिक पर प्रतिबंध, फिर भी प्लास्टिक के थैलों में बांटे गए स्वेटर

100 मी0 दौड़ (छात्र)

  1. प्रथम स्थान देवब्रत गौण, बीए सेकेंड ईअर
  2. द्वितीय प्रदुम्न, बीए सेकेंड ईअर
  3. तृतीय ऋषभ गौण, बीए सेकेंड ईअर

100मी0दौड़ (छात्रा)

  1. प्रथम स्थान शैली सिंह, बीए थर्ड ईअर
  2. द्वितीय अंजुम खातून, बीए सेकेंड ईअर
  3. तृतीय ममता, बीए सेकेंड ईअर

इसे भी पढ़ें-DNA और बिसरे की जांच के लिए अब हैदराबाद पर निर्भर नहीं रहेगा यूपी, यहां बन रहा फॉरेंसिक लैब

गोला फेंक (छात्रा)

  1. प्रथम स्थान गुंजा, बीए थर्ड ईअर
  2. द्वितीय संध्या पाल, बीए सेकेंड ईअर
  3. तृतीय तृप्ति सिंह, बीए थर्ड ईअर

गोरखपुर: सहजनवां स्थित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय में मंगलवार को 24वें क्रीड़ा स्पर्धा समारोह का अयोजन हुआ. अयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ. अश्वनी कुमार मिश्रा मौजूद रहे. कार्यक्रम में भारी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं.

24वें क्रीड़ा स्पर्धा समारोह का अयोजन.
24वें क्रीड़ा स्पर्धा समारोह का अयोजन
  • मंगलवार को दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय में 24वें क्रीड़ा स्पर्धा समारोह का अयोजन किया गया.
  • कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया गया.
  • कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. कुमुद त्रिपाठी ने की.
  • विद्यालय की छात्रा सुषमा और गुंजा के द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया.
  • मुख्य अतिथि डॉ. अश्वनी कुमार मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया.
  • कार्यक्रम का संचालन डॉ. तरन्नुम बानो और आभार डॉ. करुणेश त्रिपाठी ने किया.
  • साथ ही छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार की खेल-कूद प्रतियोगिताएं की गईं.
  • छात्र-छात्राओं को दौड़ प्रतियोगीता के लिए प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिया गया.

इसे भी पढ़ें-गोरखपुर: इस कॉलेज में है प्लास्टिक पर प्रतिबंध, फिर भी प्लास्टिक के थैलों में बांटे गए स्वेटर

100 मी0 दौड़ (छात्र)

  1. प्रथम स्थान देवब्रत गौण, बीए सेकेंड ईअर
  2. द्वितीय प्रदुम्न, बीए सेकेंड ईअर
  3. तृतीय ऋषभ गौण, बीए सेकेंड ईअर

100मी0दौड़ (छात्रा)

  1. प्रथम स्थान शैली सिंह, बीए थर्ड ईअर
  2. द्वितीय अंजुम खातून, बीए सेकेंड ईअर
  3. तृतीय ममता, बीए सेकेंड ईअर

इसे भी पढ़ें-DNA और बिसरे की जांच के लिए अब हैदराबाद पर निर्भर नहीं रहेगा यूपी, यहां बन रहा फॉरेंसिक लैब

गोला फेंक (छात्रा)

  1. प्रथम स्थान गुंजा, बीए थर्ड ईअर
  2. द्वितीय संध्या पाल, बीए सेकेंड ईअर
  3. तृतीय तृप्ति सिंह, बीए थर्ड ईअर
Intro:सहजनवां गोरखपुर:- सहजनवां स्थित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय में मंगलवार को 24 वें क्रीड़ा स्पर्धा का अयोजन हुआ जिसके मुख्य अतिथि डॉ0अस्वनी कुमार मिश्रा (क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी गोरखपुर) रहे Body:कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप्रज्वलित कर किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ0कुमुद त्रिपाठी ने किया विद्यालय की छात्रा सुषमा एवं गुंजा के द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत की गई तदुपरांत मुख्य अतिथि ने छात्र छात्राओं को संबोधित कियाConclusion:उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि व्यक्तित्व के विकास में क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का अत्यंत ही महत्व है साथ ही महाविद्यालय की प्राचार्या ने भी छात्र छात्राओं को संबोधित किया अपने अध्यक्षीय उदबोधन में उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिता छात्र छात्राओं को उनकी प्रच्छन्न प्रतिभा एवं छमता से सुपरिचित कराती है कार्यक्रम का संचालन डॉ0तरन्नुम बानो एवं आभार डॉ0करुणेश त्रिपाठी ने किया साथ ही छात्र छात्राओं द्वारा बिभिन्न प्रकार के खेल कूद प्रतियोगितायें की गई जिसके परिणाम इस प्रकार हैं
100 मी0 दौड़ (छात्र)-
प्रथम स्थान देवब्रत गौण बी0ए सेकेंड
द्वितीय प्रदुम्न बी0ए0सेकेंड
तृतीय ऋषभ गौण बी0ए0सेकेंड
100मी0दौड़ (छात्रा):-
प्रथम स्थान शैली सिंह बी0ए0 थर्ड
द्वितीय अंजुम खातून बी0ए0सेकेंड
तृतीय ममता बी0ए0सेकेंड
गोला फेंक (छात्रा):-
प्रथम स्थान गुंजा बी0ए0 थर्ड
द्वितीय संध्या पाल बी0ए0सेकेंड
तृतीय तृप्ति सिंह बी0ए थर्ड
इस दौरान कार्यक्रम में भारी संख्या में छात्र छात्राएं एवं शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

बाइट:- डॉ0अस्वनी कुमार मिश्रा(क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी)
मुकेश कुमार दुबे
सहजनवां विधानसभा
मो0:- 9621227277
रिपोर्टर ऐप
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.