ETV Bharat / state

बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाने के मानक पर खरे नहीं उतरे ये विद्यालय , शासन को भेजी जाएगी रिपोर्ट

यूपी के गोरखपुर में बोर्ड परीक्षा केंद्र निर्धारण में शासन के मानक पर 209 विद्यालय खरे नहीं उतरे हैं. इसको लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक की टीम ने रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजने की तैयारियों में लगी हुई है.

बोर्ड परीक्षा केंद्र
बोर्ड परीक्षा केंद्र
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 2:18 AM IST

गोरखपुर: प्रदेश सरकार द्वारा यूपी बोर्ड की केंद्र निर्धारण के लिए सभी माध्यमिक शिक्षा परिषद के अपर सचिवों के नेतृत्व में जिला विद्यालय निरीक्षकों को टीम बनाकर विद्यालयों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है. गोरखपुर के जिला विद्यालय निरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह भदोरिया के नेतृत्व में गठित टीम ने जनपद के विद्यालयों में निरीक्षण के दौरान पाया कि जिले के 209 विद्यालय शासन के मानक पर खरे नहीं उतर रहे हैं. वहीं 34 विद्यालयों में न तो बोर्ड की वेबसाइट पर आधारभूत आंकड़े ही भरे गए हैं और ना ही उनका ब्यौरा ही अपडेट किया गया है. ऐसे में बोर्ड के एक पाली में डेढ़ सौ परीक्षार्थियों के बैठने के मानक के हिसाब से यह विद्यालय केंद्र नहीं बन सकते. इसको लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक की टीम ने रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजने की तैयारियों में लगी हुई है.

जिला विद्यालय निरीक्षक की टीम में संबंधित ब्लॉकों के एसडीएम, खंड शिक्षा अधिकारी व अन्य अधिकारियों को शामिल किया गया है. जिसकी रिपोर्ट डीएम के माध्यम से बोर्ड को प्रेषित की जाएगी.

178 विद्यालयों में कमरों की संख्या 10 से कम

माध्यमिक शिक्षा परिषद के अपर सचिव विनोद कृष्ण व डीआईओएस टीम की जांच में जिन 178 विद्यालयों में कमरों की संख्या 10 से कम है, उनमें 32 ऐडेड, 15 राजकीय तथा 131 वित्तविहीन विद्यालय शामिल हैं. जिन 34 विद्यालयों पर आधारभूत आंकड़े नहीं भरने व विद्यालय का ब्यौरा अपडेट नहीं करने के कारण केंद्र निर्धारण की सूची से मानक के अनुरूप नहीं होने की तलवार लटकी है, उनमें 11 ऐडेड, 32 वित्तविहीन विद्यालय हैं. वहीं टीम द्वारा जिन स्कूलों के परिसर में प्रधानाचार्य व प्रबंधक आवास है, उन्हें भी चिन्हित कर उनकी भी रिपोर्ट तैयार की जा रही है.

कोविड-19 महामारी को देखते हुए जनपद में 2021 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के लिए कम से कम 290 परीक्षा केंद्र बनने जरूरी है. तभी सभी परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. ऐसे में परीक्षा केंद्र उन्हीं विद्यालयों को बनाया जाएगा, जो बोर्ड द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप होंगे.

इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा परिषद के अपर सचिव विनोद कृष्ण ने बताया कि शासन के निर्देश पर 2021 की बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र बनने के लिए बोर्ड द्वारा जो निर्धारित मानक हैं, उसके अनुरूप विद्यालयों का निरीक्षण कर सूची तैयार की गई है. ऐसे में परीक्षा देने आने वाले परीक्षार्थियों की सुरक्षा व सुविधा का भी विशेष ध्यान रखा गया है. वहीं कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए प्रोटोकॉल का पालन निर्धारित करने के लिए भी विद्यालयों के स्कैनिंग के दौरान जरूरी बातों का ध्यान रखा गया है. जो विद्यालय यह मानक पूरा नहीं कर रहे हैं, उनकी सूची यूपी बोर्ड को भेजकर मार्गदर्शन मांगा जाएगा.

गोरखपुर: प्रदेश सरकार द्वारा यूपी बोर्ड की केंद्र निर्धारण के लिए सभी माध्यमिक शिक्षा परिषद के अपर सचिवों के नेतृत्व में जिला विद्यालय निरीक्षकों को टीम बनाकर विद्यालयों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है. गोरखपुर के जिला विद्यालय निरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह भदोरिया के नेतृत्व में गठित टीम ने जनपद के विद्यालयों में निरीक्षण के दौरान पाया कि जिले के 209 विद्यालय शासन के मानक पर खरे नहीं उतर रहे हैं. वहीं 34 विद्यालयों में न तो बोर्ड की वेबसाइट पर आधारभूत आंकड़े ही भरे गए हैं और ना ही उनका ब्यौरा ही अपडेट किया गया है. ऐसे में बोर्ड के एक पाली में डेढ़ सौ परीक्षार्थियों के बैठने के मानक के हिसाब से यह विद्यालय केंद्र नहीं बन सकते. इसको लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक की टीम ने रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजने की तैयारियों में लगी हुई है.

जिला विद्यालय निरीक्षक की टीम में संबंधित ब्लॉकों के एसडीएम, खंड शिक्षा अधिकारी व अन्य अधिकारियों को शामिल किया गया है. जिसकी रिपोर्ट डीएम के माध्यम से बोर्ड को प्रेषित की जाएगी.

178 विद्यालयों में कमरों की संख्या 10 से कम

माध्यमिक शिक्षा परिषद के अपर सचिव विनोद कृष्ण व डीआईओएस टीम की जांच में जिन 178 विद्यालयों में कमरों की संख्या 10 से कम है, उनमें 32 ऐडेड, 15 राजकीय तथा 131 वित्तविहीन विद्यालय शामिल हैं. जिन 34 विद्यालयों पर आधारभूत आंकड़े नहीं भरने व विद्यालय का ब्यौरा अपडेट नहीं करने के कारण केंद्र निर्धारण की सूची से मानक के अनुरूप नहीं होने की तलवार लटकी है, उनमें 11 ऐडेड, 32 वित्तविहीन विद्यालय हैं. वहीं टीम द्वारा जिन स्कूलों के परिसर में प्रधानाचार्य व प्रबंधक आवास है, उन्हें भी चिन्हित कर उनकी भी रिपोर्ट तैयार की जा रही है.

कोविड-19 महामारी को देखते हुए जनपद में 2021 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के लिए कम से कम 290 परीक्षा केंद्र बनने जरूरी है. तभी सभी परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. ऐसे में परीक्षा केंद्र उन्हीं विद्यालयों को बनाया जाएगा, जो बोर्ड द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप होंगे.

इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा परिषद के अपर सचिव विनोद कृष्ण ने बताया कि शासन के निर्देश पर 2021 की बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र बनने के लिए बोर्ड द्वारा जो निर्धारित मानक हैं, उसके अनुरूप विद्यालयों का निरीक्षण कर सूची तैयार की गई है. ऐसे में परीक्षा देने आने वाले परीक्षार्थियों की सुरक्षा व सुविधा का भी विशेष ध्यान रखा गया है. वहीं कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए प्रोटोकॉल का पालन निर्धारित करने के लिए भी विद्यालयों के स्कैनिंग के दौरान जरूरी बातों का ध्यान रखा गया है. जो विद्यालय यह मानक पूरा नहीं कर रहे हैं, उनकी सूची यूपी बोर्ड को भेजकर मार्गदर्शन मांगा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.