गोरखपुरः चौरीचौरा थाना क्षेत्र के भरतपुर और शत्रुघ्नपुर गांव के बीच शुक्रवार शाम को व्यापारी की आंख में मिर्च पाउडर झोंककर बदमाशों ने ढाई लाख रुपये लूट लिए. इसके बाद लुटेरे फरार हो गए. सूचना पर पहुंचे एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी, सीओ अंजनी कुमार पांडेय व प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार बाजपेयी ने पीड़ित व्यापारी से जानकारी ली. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से लुटेरों की तलाश में जुटी है.
जानकारी के अनुसार, सरैया के मरचहवा टोला निवासी अजय कुमार पुत्र स्व. चंद्रभान की सरदार नगर में शारदा सुपर मार्केट नाम से दुकान है. अजय अपने सुपर मार्केट के काम के अलावा कुछ अन्य कारोबार भी करते हैं. शुक्रवार को वह देवरिया जिले के रुद्रपुर में किसी व्यक्ति से ढाई लाख रुपये लेकर नई बाजार पहुंचे थे.
वहां से चौरीचौरा थाना क्षेत्र के रामपुर रकबा होते हुए वापस अपने घर जा रहे थे. शाम छह बजे के करीब वह भरतपुर और शत्रुध्नपुर गांव के बीच पहुंचे तभी चार बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया.
पीड़ित अजय के मुताबिक गाड़ी रुकते ही बदमाशों ने उनकी आंख में मिर्ची पाउडर झोंक दिया. उनके जेब में रखे करीब 18 सौ रुपये और बैग में रखे ढाई लाख रुपये लूट कर फरार हो गए. पीड़ित ने इसकी सूचना चौरीचौरा पुलिस को दी है. घटना की सूचना पाकर एसपी नार्थ, सीओ और प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंचे और पीड़ित से लूट के बारे में जानकारी ली. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. बता दें कि इसी इलाके के भोपा बाजार के एक व्यापारी से सरदारनगर के पास एक सप्ताह पूर्व लुटेरों ने मिर्च पाउडर डालकर करीब 1 लाख की लूट की थी.
ये भी पढ़ेंः युवती को जंगल में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म, बेहोश होने पर छोड़कर भागे
ये भी पढ़ेंः शौहर ने दिया तीन तलाक तो महिला ने पुष्पा बनकर अपने पति के दोस्त से कर ली शादी