गोरखपुर: जिले के चौरी-चौरा जन आंदोलनकारियों की याद में यूपी सरकार पिछले 4 फरवरी से चौरी चौरा महोत्सव मना रही है. सोमवार को यूपी में बीजेपी सरकार के इस कार्यकाल का अंतिम बजट विधानसभा में पेश किया गया है. चौरी चौरा महोत्सव के लिए 15 करोड़ रुपये का प्रस्ताव की सूचना आने के बाद चौरी चौरा में लोगों ने ईटीवी भारत पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. चौरी चौरा की विधायक संगीता यादव सहित स्थानीय जनता से सरकार को धन्यवाद भी दिया है.
15 करोड़ की सौगात
यूपी सरकार ने सोमवार का इस कार्यकाल के अंतिम बजट पेश किया. आगामी वर्षो में विधानसभा चुनाव भी होने है. जिसको ध्यान में रखते हुए बजट में सभी लोगों को साधने का प्रयास किया गया है. सीएम योगी के जिले गोरखपुर व आसपास के जिलों के लिए भी कई विशेष योजनाओं के लिए बजट में ध्यान दिया गया है. जिसमे सबसे महत्वपूर्ण 4 फरवरी 1922 की जनक्रांति की याद में मनाई जा रही है. चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव के लिए सरकार द्वारा 15 करोड़ रुपये का बजट में शामिल किया गया है.
ईटीवी भारत पर बोले लोग
चौरी-चौरा महोत्सव के लिए 15 करोड़ का बजट की मिलने की सूचना के बाद ईटीवी भारत पर स्थानीय बीजेपी विधायक संगीता यादव सहित स्थानीय लोगों ने सरकार को धन्यवाद दिया है. इसी कड़ी में चौरी चौरा के रहने वाले पेशे से अधिवक्ता पंकज त्रिपाठी ने ईटीवी भारत पर बोलते हुए बताया कि चौरी चौरा महोत्सव को जो 15 करोड़ मिल रहे हैं. उससे चौरी चौरा के लिए विकास की नई इबारत लिखी जाएगी. जो परोक्ष या प्रत्यक्ष रूप से यहां के सभी लोगों को लाभ पहुंचाएगा.
इसे भी पढ़ें-इस बजट से यूपी का होगा समग्र विकास: सीएम योगी
चौरी चौरा के रहने वाले राहुल खेतान ने ईटीवी भारत पर बोलते हुए कहा कि जब से चौरी चौरा महोत्सव की शुरूआत हुई है. यहां के व्यापारियों को सबसे अधिक लाभ हुआ है. पर्यटकों की संख्या बढ़ गई है. चारों तरफ सड़कों की स्थित सुदृढ़ हुई है. हमारे चौरी-चौरा के बलिदानियों को बारे में जानने के लिए नियमित हजारों की संख्या में लोग आ रहे है. बजट में 15 करोड़ चौरी चौरा महोत्सव को मिला है. सुनकर अच्छा लग रहा है.