गोरखपुर : जिले में डबल मर्डर में शामिल 11वें आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है. इस मामले में पुलिस ने 9 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया था. वहीं कुछ दिन पहले एक और आरोपी की गिरफ्तारी की गई थी. आरोपी की तलाश पुलिस और एसटीएफ काफी दिनों से कर रही थी. गुरुवार को हत्या में शामिल 11वें आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
विकास साहनी पर था 10 हजार रुपये का इनाम
पुलिस लाइन में प्रेस कांफ्रेंस कर सीओ रचना मिश्रा ने बताया कि आरोपी विकास साहनी को दुबियारी पुल से गिरफ्तार किया गया और उस पर 10 हजार रुपये का इनाम था और काफी दिनों से फरार चल रहा था. उन्होंने बताया कि विकास घटना स्थल पर मौजूद था. सीओ ने बताया कि पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने मर्डर में शामिल 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और अन्य आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.
यह है पूरा मामला
जिले के खोराबार थाना क्षेत्र के चौरी चौरा तहसील के झंगहा क्षेत्र में बरगदवा गांव के पास गोर्रा नदी के किनारे बीते 24 मई को शराब पार्टी के दौरान दो चचेरे भाइयों की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. आलाधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और फॉरेंसिक व डॉग स्क्वायड की टीम को मौके पर बुलाया और कई जानकारी जुटाई. वहीं 72 घंटे बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी और घटना का खुलासा नहीं होने से पीड़ित परिजनों और ग्रामीणों ने गोरखपुर-कुशीनगर मार्ग को जाम कर दिया. लोगों को समझने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव भी किया. कुछ दिन बाद घटना के समय मौजूद एक चश्मदीद ने बेलीपार थाने में सरेंडर कर दिया था. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गईं. पुलिस ने हत्या में शामिल 9 आरोपियों को एक साथ गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया था.