अयोध्या/मथुरा/वाराणसी/मिर्जापुर/कानपुरः नए साल के पहले दिन अयोध्या, मथुरा और काशी में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है. अयोध्या और काशी में भोर से ही मंगला आरती के साथ ही पूजन-अर्चन का सिलसिला शुरू हो गया है. वहीं, मथुरा में भी भक्तों की भारी भीड़ बिहारी जी के मंदिर के बाहर जमा है. भक्त बिहारी जी के मंदिर के पट खुलने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, कानपुर, लखनऊ समेत कई जिलों में मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए लोग परिवार के साथ पहुंच रहे हैं.
अयोध्या में रामलला के दर्शन की होड़ः अयोध्या में भोर से ही मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ जमा है. रामलला की मंगला आरती के साथ ही पूजन-अर्चन का सिलसिला शुरू हो गया है. हर तरफ जयश्री राम के उद्घोष सुनाई दे रहे हैं. पुलिस ने भक्तों की सुरक्षा के लिए खास इंतजाम किए हैं. वहीं, कई रास्तों पर वाहनों की नो एंट्री कर दी गई है. रामपथ से अयोध्या धाम आने वाले कामर्शियल वाहन/ऑटो, ई-रिक्शा का उदया चौराहे से प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. वाहनों की पार्किंग के लिए खास व्यवस्था की गई है.
बाबा विश्वनाथ की नगरी में भोर से गूंजे जयघोषः काशी में लाखों श्रद्धालु 31 दिसंबर को ही पहुंच चुके हैं. सुबह से ही घाटों पर स्नान और दान के साथ ही बाबा विश्वनाथ के पूजन के साथ ही काशी के मंदिरों में जयघोष गूंज रहे हैं. संकट मोचन, बड़ा गणेश, काल भैरव, दुर्गा मंदिर समेत ज्यादातर मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ पहुंच चुकी है. अनुमान है कि इस बार 1 जनवरी को करीब 5 से 7 लाख लोग बाबा विश्वनाथ के दर्शन करेंगे. भक्तों की भारी भीड़ के चलते यहां के होटल और लॉज फुल हो चुके हैं. विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा का कहना है कि मंगल नव वर्ष में इस तरह से लोगों का उत्साह निश्चित तौर पर श्रद्धा और आस्था का प्रतीक है हर कोई अपने नए साल को बाबा विश्वनाथ के दर्शन के साथ और भी अच्छा बनाना चाहता है. इसी उम्मीद के साथ मंदिर प्रशासन ने सभी को बेहतर दर्शन करवाने की व्यवस्था कर रखी है.
वृंदावन में बांके बिहारी के दर्शन को उमड़े भक्तः मथुरा और वृंदावन में बड़ी तादाद में भक्त बिहारी जी के दर्शन को पहुंच चुके हैं. मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ भोर से ही पहुंच चुकी है. भक्त बिहारी जी के मंदिर के पट खुलने का इंतजार कर रहे हैं. यहां राधारानी, गिरिराज जी, गोकुल, प्रेम मंदिर और इस्कॉन मंदिर में भी भक्तों की भारी भीड़ दर्शन-पूजन को पहुंच रही है. मथुरा में आज बड़ी संख्या में भक्त परिवार के लिए मंगल कामना करेंगे. भक्तों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने काफी इंतजाम किए हैं.
विध्यंवासिनी में भोर से ही भीड़ः मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी मंदिर भक्तों की भारी भीड़ भोर से ही उमड़ पड़ी है. श्रद्धालु लंबी-लंबी लाइनों में लगकर दर्शन पूजन कर रहे हैं. नए साल पर भीड़ को देखते हुए विंध्य पंडा समाज और जिला प्रशासन ने चरण स्पर्श पर रोक लगाया है. श्रद्धालु इस दिन मां विंध्यवासिनी का चरण स्पर्श नहीं कर पा रहे. साथ ही पुलिस प्रशासन ने जाम न लगे जिसको लेकर ट्रैफिक की खास व्यवस्था कर रखी गयी है. बड़े वाहनों को शहर क्षेत्र में प्रवेश वर्जित कर दिया गया है. जगह-जगह डायववर्जन किया गया है.
कानपुर में भी नए साल का स्वागत: कानपुर में बाबा आनंदेश्वर, सिद्धनाथ, जागेश्वर, नागेश्वर, सिद्धिविनायक मंदिर, तपेश्वरी माता, बारादेवी, पनकी हनुमान मंदिर, जेके मंदिर समेत ज्यादातर मंदिरों में सुबह से ही भक्त परिवार के साथ दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं, गंगा स्नान के लिए भी कई भक्त घाटों पर पहुंचे हैं. कानपुर में सुबह से ही मंदिरों में जयकारे गूंज रहे हैं. वहीं, बिठूर में भी गंगा स्नाथ और दर्शन पूजन के लिए बड़ी संख्या में भक्त पहुंच हैं. यहां भी दर्शन-पूजन का सिलसिला शुरू है.