ETV Bharat / state

'तांडव' के प्रोड्यूसर का सिर काटने पर 1.5 लाख का इनामः शिव राष्ट्र सेना

author img

By

Published : Jan 18, 2021, 9:46 PM IST

वेब सीरीज 'तांडव' को लेकर पूरे देश में बवाल मच गया है. सोमवार को गोरखपुर में शिव राष्ट्र सेना के कार्यकर्ताओं ने वेब सीरीज तांडव के निर्माता का पुतला दहन किया. वहीं इस दौरान सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एलान किया कि राइटर और प्रोड्यूसर का सिर काट कर लाने वाले को डेढ़ लाख रुपये इनाम देकर सम्मानित करेंगे.

तांडव के प्रोड्यूसर का पुतला दहन
तांडव के प्रोड्यूसर का पुतला दहन

गोरखपुरः वेब सीरीज 'तांडव' को लेकर समूचे देश में धार्मिक भावनाओं को आहत करने के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं. सोमवार को सीएम सिटी में भी शिव राष्ट्र सेना के कार्यकर्ताओं ने फिल्म तांडव के प्रोड्यूसर का पुतला दहन किया. शिव राष्ट्र सेना ने राइटर और प्रोड्यूसर के सिर काट कर लाने वाले को डेढ़ लाख रुपये इनाम दिए जाने का एलान किया है.

वेब सीरीज तांडव के प्रोड्यूसर का पुतला दहन.

बहिष्कार की अपील
राजघाट थाना क्षेत्र के किराना मंडी में शिव राष्ट्र सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रितेश कुमार आल्हा के नेतृत्व में भारी संख्या में शिव राष्ट्र सेना के कार्यकर्ताओं ने वेब सीरीज तांडव के निर्माता अली अब्बास जफर के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने जनता से फिल्म तांडव का बहिष्कार करने की अपील करते हुए कहा कि हिंदू देवी-देवताओं के प्रति फिल्मों में की गई टिप्पणी से सनातन धर्म आहत है.

अमेजन प्राइम से हटाने की मांग
उन्होंने कहा कि हिंदुओं के आराध्य प्रभु श्री राम के ऊपर की गई टिप्पणी निंदनीय है. फिल्म से जुड़े हुए सभी पात्रों और अभिनेताओं का शिव राष्ट्र सेना पूरी तरीके से विरोध करता है. अमेजॉन प्राइम के मालिक से अनुरोध किया गया है कि तांडव पर रोक लगाई जाए, फिल्म से धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं.

शिव राष्ट्र सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रितेश कुमार आल्हा ने कहा कि प्रदेश के 33 जिलों में शिव राष्ट्र सेना सक्रियता के साथ वेब सीरीज तांडव का विरोध प्रदर्शन करेगी. फिल्म के माध्यम से हिंदू भावनाओं को आहत किया गया है. हिंदुओं के आराध्य प्रभु श्रीराम और महादेव पर फिल्म में आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है. रितेश कुमार ने कहा कि फिल्म के राइटर और प्रोड्यूसर का सिर काट कर लाने वाले को 1 लाख 51 हजार रुपये इनाम देकर सम्मानित करेंगे. इस दौरान शिवम गुप्ता, अंकित शर्मा, सूरज सिंह, शुभंकर पांडे, राजू जायसवाल, अमन गुप्ता सहित बड़ी संख्या में शिव राष्ट्र सेना के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

गोरखपुरः वेब सीरीज 'तांडव' को लेकर समूचे देश में धार्मिक भावनाओं को आहत करने के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं. सोमवार को सीएम सिटी में भी शिव राष्ट्र सेना के कार्यकर्ताओं ने फिल्म तांडव के प्रोड्यूसर का पुतला दहन किया. शिव राष्ट्र सेना ने राइटर और प्रोड्यूसर के सिर काट कर लाने वाले को डेढ़ लाख रुपये इनाम दिए जाने का एलान किया है.

वेब सीरीज तांडव के प्रोड्यूसर का पुतला दहन.

बहिष्कार की अपील
राजघाट थाना क्षेत्र के किराना मंडी में शिव राष्ट्र सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रितेश कुमार आल्हा के नेतृत्व में भारी संख्या में शिव राष्ट्र सेना के कार्यकर्ताओं ने वेब सीरीज तांडव के निर्माता अली अब्बास जफर के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने जनता से फिल्म तांडव का बहिष्कार करने की अपील करते हुए कहा कि हिंदू देवी-देवताओं के प्रति फिल्मों में की गई टिप्पणी से सनातन धर्म आहत है.

अमेजन प्राइम से हटाने की मांग
उन्होंने कहा कि हिंदुओं के आराध्य प्रभु श्री राम के ऊपर की गई टिप्पणी निंदनीय है. फिल्म से जुड़े हुए सभी पात्रों और अभिनेताओं का शिव राष्ट्र सेना पूरी तरीके से विरोध करता है. अमेजॉन प्राइम के मालिक से अनुरोध किया गया है कि तांडव पर रोक लगाई जाए, फिल्म से धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं.

शिव राष्ट्र सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रितेश कुमार आल्हा ने कहा कि प्रदेश के 33 जिलों में शिव राष्ट्र सेना सक्रियता के साथ वेब सीरीज तांडव का विरोध प्रदर्शन करेगी. फिल्म के माध्यम से हिंदू भावनाओं को आहत किया गया है. हिंदुओं के आराध्य प्रभु श्रीराम और महादेव पर फिल्म में आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है. रितेश कुमार ने कहा कि फिल्म के राइटर और प्रोड्यूसर का सिर काट कर लाने वाले को 1 लाख 51 हजार रुपये इनाम देकर सम्मानित करेंगे. इस दौरान शिवम गुप्ता, अंकित शर्मा, सूरज सिंह, शुभंकर पांडे, राजू जायसवाल, अमन गुप्ता सहित बड़ी संख्या में शिव राष्ट्र सेना के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.