ETV Bharat / state

विधवा महिला का रिश्तेदार के साथ चल रहा था अफेयर, जेठ ने किया मना तो पेट्रोल डालकर लगा दी आग - Gonda latest news

गोंडा जिले में एक सिरफिरे युवक ने घर में सो रहे एक व्यक्ति पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी और मौके से फरार हो गया. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

धानेपुर थाना क्षेत्र
धानेपुर थाना क्षेत्र
author img

By

Published : May 21, 2023, 10:49 PM IST

गोंडाः जिले में अवैध संबंधों का विरोध करना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया है. धानेपुर थाना क्षेत्र में एक सिरफिरे आशिक ने रात में अपने घर में सो रहे एक व्यक्ति पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी और मौके केसे फरार हो गया. पीड़ित व्यक्ति की पत्नी और आसपास के लोगों ने उसको बचाया. मौके पर पहुंचे पुलिस ने परिजनों की मदद से घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

क्या है पूरा मामला?
धानेपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली एक महिला का उसके दूर के रिश्तेदार के साथ प्रेम संबंध चल रहा था. महिला के पति की कुछ दिनों पहले मौत हो गई थी. विधवा महिला के जेठ ने इश्क मिजाज किस्म के युवक को घर पर आने से कई बार रोका. इसी बात से नाराज होकर प्रेमी युवक ने महिला के जेठ पर जानलेवा हमला कर दिया. लोक लाज के चलते पहले पीड़ित व्यक्ति ने मामले का खुलासा नहीं किया, लेकिन बात बढ़ती देख और मामला पुलिस में पहुंचने के बाद पीड़ित ने बताया कि एक दूर का रिश्तेदार है, जो कि उसके छोटे भाई की विधवा पत्नी व बेटी से मिलने जुलने आता था. इस बात का विरोध करने पर उस पर जानलेवा हमला किया गया है.

वहीं, इस मामले में सीओ सदर शिल्पा वर्मा ने बताया कि धानेपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के अंतर्गत युवक द्वारा 40 वर्षीय व्यक्ति पर पेट्रोल डाल आग लगाई गयी है, जिसमें झुलसे व्यक्ति का इलाज जिला अस्पताल में कराया जा रहा है. मामला प्रथम दृष्टया पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है. इस वाकये के सभी पहलुओं की जांच कराई जा रही है. आरोपी युवक के गिरफ्तारी पुलिस की टीम लगाई गई हैं.

पढ़ेंः किशोरी के साथ तांत्रिक ने किया दुष्कर्म का प्रयास, परिजनों ने पीटा

गोंडाः जिले में अवैध संबंधों का विरोध करना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया है. धानेपुर थाना क्षेत्र में एक सिरफिरे आशिक ने रात में अपने घर में सो रहे एक व्यक्ति पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी और मौके केसे फरार हो गया. पीड़ित व्यक्ति की पत्नी और आसपास के लोगों ने उसको बचाया. मौके पर पहुंचे पुलिस ने परिजनों की मदद से घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

क्या है पूरा मामला?
धानेपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली एक महिला का उसके दूर के रिश्तेदार के साथ प्रेम संबंध चल रहा था. महिला के पति की कुछ दिनों पहले मौत हो गई थी. विधवा महिला के जेठ ने इश्क मिजाज किस्म के युवक को घर पर आने से कई बार रोका. इसी बात से नाराज होकर प्रेमी युवक ने महिला के जेठ पर जानलेवा हमला कर दिया. लोक लाज के चलते पहले पीड़ित व्यक्ति ने मामले का खुलासा नहीं किया, लेकिन बात बढ़ती देख और मामला पुलिस में पहुंचने के बाद पीड़ित ने बताया कि एक दूर का रिश्तेदार है, जो कि उसके छोटे भाई की विधवा पत्नी व बेटी से मिलने जुलने आता था. इस बात का विरोध करने पर उस पर जानलेवा हमला किया गया है.

वहीं, इस मामले में सीओ सदर शिल्पा वर्मा ने बताया कि धानेपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के अंतर्गत युवक द्वारा 40 वर्षीय व्यक्ति पर पेट्रोल डाल आग लगाई गयी है, जिसमें झुलसे व्यक्ति का इलाज जिला अस्पताल में कराया जा रहा है. मामला प्रथम दृष्टया पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है. इस वाकये के सभी पहलुओं की जांच कराई जा रही है. आरोपी युवक के गिरफ्तारी पुलिस की टीम लगाई गई हैं.

पढ़ेंः किशोरी के साथ तांत्रिक ने किया दुष्कर्म का प्रयास, परिजनों ने पीटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.