गोंडाः उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र में योगी से मिलने की रट लगाते हुए शुक्रवार की शाम नशे में धुत एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया, जिससे पुलिस घंटों तक हलकान रही. 1 घंटे के हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद थानाध्यक्ष कुबेर तिवारी की चतुराई से वह नीचे आने को राजी हो गया, तब जाकर ग्रामीण सहित पुलिस ने राहत की सांस ली.
बता दें कि शुक्रवार की शाम करीब 4 बजे शराब के नशे में धुत युवक मुन्ना सिंह(22) योगी से मिलने की रट लगाते हुए एली परसौली गांव में मौजूद एक मोबाइल टावर पर चल गया. सूचना मिलने के बाद गांव के लोग इकट्ठा हुए और मनाने का प्रयास करते रहे, लेकिन वह नहीं माना और बार-बार यही कहता रहा कि जब तक योगी का हेलीकॉप्टर यहां नहीं लांच होगा तब तक नहीं उतरेंगे. इतना ही नहीं खुद ही पुलिस हेल्पलाइन पर टावर पर चढ़ने की सूचना भी दे दी. इसके बाद डायल 112 मौके पर पहुंच गई और युवक को नीचे उतरने का प्रयास करने लगी, लेकिन उनकी कोशिशें नाकामयाब रही और एक के बाद एक सीढ़ियां ऊपर ही चढ़ता गया.
1 घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद थानाध्यक्ष कुबेर तिवारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बड़े प्रेम व चतुराई से उसे उतारने की कोशिश करने लगे. इस बीच टावर पर चढ़ा युवक को आवाज केसरी सेना प्रमुख नीरज सिंह का फोन आया. उन्होंने योगी से मिलवाने का आश्वासन देते हुए नीचे उतरने के लिए कहा. इस पर वह तैयार हो गया और बोला प्रधान सुरजीत सिंह और थानाध्यक्ष महोदय को छोड़कर बाकी लोग चले जाएं, तो वह उतर जाएगा. इसके बाद समस्त पुलिसकर्मी सहित गांव के लोग वहां से काफी दूर चले गए और वह धीरे-धीरे करके नीचे उतर आया. पुलिस ने युवक को उनके परिजनों को सौंप दिया. इस दौरान थानाध्यक्ष को भी तिवारी ने बताया कि कभी भी किसी भी प्रकार की समस्या हो, तो सबसे पहले मुझे मिलकर अवगत कराएं.
पढ़ेंः शराब के लिए नहीं मिला पैसा तो मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक, देखें वीडियो