ETV Bharat / state

युवती के साथ रेप, शिकायत करने पहुंची मां को पीटा - गोण्डा रेप

यूपी के गोण्डा में एक युवती के साथ गांव के ही युवक ने रेप किया और घटना का वीडियो बना लिया. जानकारी मिलने पर पीड़िता की मां युवक के घर शिकायत करने पहुंची, तो युवक ने महिला की पिटाई कर दी.

रेप
रेप
author img

By

Published : Jul 19, 2021, 1:57 AM IST

गोण्डा: जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र में रविवार को एक युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. इसके बावजूद पुलिस अभी तहरीर न मिलने की बात कर रही है. वहीं पुलिस द्वारा इस मामले में कार्रवाई न किए जाने से नाराज स्थानीय लोगों ने अपना विरोध जताया है. पीड़िता ने बताया कि युवक ने रेप का वीडियो भी बनाया है. पीड़िता के परिजनों ने न्याय की गुहार लगाई है.

जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासी महिला का आरोप है कि रविवार की सुबह दस बजे उसकी बेटी शौच के लिए घर से बाहर गई थी. उस वक्त तेज बारिश हो रही थी, तभी गांव का ही एक युवक बेटी को जबरदस्ती पकड़कर गन्ने के खेत में ले गया और वहां उसका हाथ बांधकर दुष्कर्म किया. आरोपित युवक ने इसका वीडियो भी बना लिया. युवती ने घर पहुंचकर घटना की जानकारी परिजनों को दी, जिसके बाद इसकी शिकायत करने पीड़िता की मां आरोपित के घर पहुंची. इस पर आरोपी युवक मारपीट पर उतारू हो गया और पीड़ित युवती की मां की पिटाई कर दी. पीड़िता की मां के मुंह और कान में गंभीर चोट आई है. आरोपियों ने शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है.
पढ़ें- गोंडा: बीएससी की छात्रा से गैंगरेप, तीन युवकों पर मुकदमा दर्ज

पीड़ित परिजनों ने घटना की शिकायत पुलिस से की है. आरोप है कि दोपहर से पीड़ित अपनी बेटी के साथ थाने पर पहुंची थी, लेकिन शाम तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई. वहीं घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने एकजुट होकर पुलिस के रवैये पर नाराजगी भी जताई और थाने के बाहर प्रदर्शन किया.


गोण्डा में महिला अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. पिछले साल मई माह में भी एक युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया था. छपिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीएससी की छात्रा से गांव के तीन युवक ने गैंगरेप किया था. जब पीड़ित छात्रा ने वारदात की जानकारी परिजनों को दी तो वह शिकायत लेकर थाने पहुंचे, लेकिन इस मामले में भी तुरंत शिकायत नहीं दर्ज की गई. इसके बाद पीड़ित छात्रा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और अपर पुलिस अधीक्षक को मामले की जानकारी दी थी, जिसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार के निर्देश पर छपिया थाने की पुलिस ने पीड़ित छात्रा की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.
पढ़ें- आगरा में बालिका से गैंगरेप, पड़ोसी ने अपने घर पर साथियों संग किया कुकर्म

गोण्डा: जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र में रविवार को एक युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. इसके बावजूद पुलिस अभी तहरीर न मिलने की बात कर रही है. वहीं पुलिस द्वारा इस मामले में कार्रवाई न किए जाने से नाराज स्थानीय लोगों ने अपना विरोध जताया है. पीड़िता ने बताया कि युवक ने रेप का वीडियो भी बनाया है. पीड़िता के परिजनों ने न्याय की गुहार लगाई है.

जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासी महिला का आरोप है कि रविवार की सुबह दस बजे उसकी बेटी शौच के लिए घर से बाहर गई थी. उस वक्त तेज बारिश हो रही थी, तभी गांव का ही एक युवक बेटी को जबरदस्ती पकड़कर गन्ने के खेत में ले गया और वहां उसका हाथ बांधकर दुष्कर्म किया. आरोपित युवक ने इसका वीडियो भी बना लिया. युवती ने घर पहुंचकर घटना की जानकारी परिजनों को दी, जिसके बाद इसकी शिकायत करने पीड़िता की मां आरोपित के घर पहुंची. इस पर आरोपी युवक मारपीट पर उतारू हो गया और पीड़ित युवती की मां की पिटाई कर दी. पीड़िता की मां के मुंह और कान में गंभीर चोट आई है. आरोपियों ने शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है.
पढ़ें- गोंडा: बीएससी की छात्रा से गैंगरेप, तीन युवकों पर मुकदमा दर्ज

पीड़ित परिजनों ने घटना की शिकायत पुलिस से की है. आरोप है कि दोपहर से पीड़ित अपनी बेटी के साथ थाने पर पहुंची थी, लेकिन शाम तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई. वहीं घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने एकजुट होकर पुलिस के रवैये पर नाराजगी भी जताई और थाने के बाहर प्रदर्शन किया.


गोण्डा में महिला अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. पिछले साल मई माह में भी एक युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया था. छपिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीएससी की छात्रा से गांव के तीन युवक ने गैंगरेप किया था. जब पीड़ित छात्रा ने वारदात की जानकारी परिजनों को दी तो वह शिकायत लेकर थाने पहुंचे, लेकिन इस मामले में भी तुरंत शिकायत नहीं दर्ज की गई. इसके बाद पीड़ित छात्रा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और अपर पुलिस अधीक्षक को मामले की जानकारी दी थी, जिसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार के निर्देश पर छपिया थाने की पुलिस ने पीड़ित छात्रा की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.
पढ़ें- आगरा में बालिका से गैंगरेप, पड़ोसी ने अपने घर पर साथियों संग किया कुकर्म

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.