ETV Bharat / state

गोण्डा: तीन युवकों पर बदमाशों ने किया चाकुओं से हमला, एक की मौत - गोण्डा में युवकों पर चाकुओं से हमला

यूपी के गोण्डा जिले में अपराधियों के हौसले बुलन्द हैं. शुक्रवार की देर शाम बदमाशों ने तीन युवकों पर चाकुओं से हमला बोल दिया. इस घटना में बुरी तरह से घायल एक युवक की मौत हो गई.

gonda news
गोण्डा में चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या.
author img

By

Published : Aug 8, 2020, 8:41 PM IST

गोण्डा: कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर शाम बदमाशों के एक गिरोह ने तीन युवकों पर चाकुओं से हमला बोल दिया. घायलों को परिजनों ने आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां गंभीर रूप से घायल एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं दो युवकों का इलाज चल रहा है.

दरअसल, कोतवाली देहात थाना क्षेत्र निवासी तीन युवक मोबाइल लेने के उद्देश्य से गोण्डा शहर गए थे. वापस लौटते समय घात लगाकर बैठे बदमाशों के गिरोह में शामिल 6 लोगों ने युवकों पर चाकुओं से हमला बोल दिया. इससे पहले युवक कुछ समझ पाते, आरोपियों ने तीनों को बुरी तरह लहूलुहान कर दिया. वारदात को अंजाम देते ही आरोपी मौके से फरार हो गए. हालांकि घायलों में शामिल एक युवक ने सभी आरोपियों की पहचान कर ली है.

गोण्डा में चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या.

चाकूबाजी की घटना के दौरान युवक के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर नजदीकी गांव के लोग घटनास्थल पर आ गए. इतने में मौका पाते ही सभी आरोपी फरार हो गए. वहीं ग्रामीणों ने तीनों युवकों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पर पहुंचाया, लेकिन जख्म गहरे होने के कारण उन्हें तत्काल गोंडा के एक निजी नर्सिंग होम के लिए रेफर कर दिया गया. इनमें से अस्पताल ले जाते वक्त एक घायल की मृत्यु हो गई. वहीं दो लोगों का निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है.

मृतक के भाई जावेद ने बताया कि बादीपुरवा निवासी शुभम अपने साथियों के साथ मिलकर उसके भाई के पेट में चाकू मार दिया. वहीं दूसरे को सीने में और तीसरे के दाहिने हाथ के कंधे पर चाकुओं से हमला कर दिया. जिस युवक के पेट में चाकू लगा था, उसकी मृत्यु हो गई. मृतक का नाम सलीम बताया जा रहा है. वारदात की सूचना पर पहुंचे एएसपी महेंद्र कुमार ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. बहरहाल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

गोण्डा: कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर शाम बदमाशों के एक गिरोह ने तीन युवकों पर चाकुओं से हमला बोल दिया. घायलों को परिजनों ने आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां गंभीर रूप से घायल एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं दो युवकों का इलाज चल रहा है.

दरअसल, कोतवाली देहात थाना क्षेत्र निवासी तीन युवक मोबाइल लेने के उद्देश्य से गोण्डा शहर गए थे. वापस लौटते समय घात लगाकर बैठे बदमाशों के गिरोह में शामिल 6 लोगों ने युवकों पर चाकुओं से हमला बोल दिया. इससे पहले युवक कुछ समझ पाते, आरोपियों ने तीनों को बुरी तरह लहूलुहान कर दिया. वारदात को अंजाम देते ही आरोपी मौके से फरार हो गए. हालांकि घायलों में शामिल एक युवक ने सभी आरोपियों की पहचान कर ली है.

गोण्डा में चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या.

चाकूबाजी की घटना के दौरान युवक के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर नजदीकी गांव के लोग घटनास्थल पर आ गए. इतने में मौका पाते ही सभी आरोपी फरार हो गए. वहीं ग्रामीणों ने तीनों युवकों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पर पहुंचाया, लेकिन जख्म गहरे होने के कारण उन्हें तत्काल गोंडा के एक निजी नर्सिंग होम के लिए रेफर कर दिया गया. इनमें से अस्पताल ले जाते वक्त एक घायल की मृत्यु हो गई. वहीं दो लोगों का निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है.

मृतक के भाई जावेद ने बताया कि बादीपुरवा निवासी शुभम अपने साथियों के साथ मिलकर उसके भाई के पेट में चाकू मार दिया. वहीं दूसरे को सीने में और तीसरे के दाहिने हाथ के कंधे पर चाकुओं से हमला कर दिया. जिस युवक के पेट में चाकू लगा था, उसकी मृत्यु हो गई. मृतक का नाम सलीम बताया जा रहा है. वारदात की सूचना पर पहुंचे एएसपी महेंद्र कुमार ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. बहरहाल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.