गोंडा: मुंबई से गोरखपुर जा रही ट्रेन में एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया. घटना उस समय की है जब ट्रेन में यात्रा कर रही महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी और उसकी तबियत बिगड़ने लगी. तभी ट्रेन में उपस्थित आरपीएफ के जवान तारकेश्वर राम, सुरेंद्रनाथ तथा सुधीर श्रीवास्तव को इसकी सूचना मिली. सूचना मिलते ही जवानों ने महिला यात्रियों के सहयोग से काफी मुश्किलों के बाद बच्ची का जन्म कराया.
इसे भी पढ़ें :- छोटी उम्र में ज्ञान की अद्भुत मिसाल हैं गोंडा की गूगल गर्ल्स
स्टेशन में डॉक्टरों को बुला भेजा गया अस्पताल
मामले की जानकारी आरपीएफ पोस्ट कमांडर गोंडा, प्रवीण कुमार को मिली. उन्होंने गोंडा स्टेशन पर ट्रेन आने से पहले ही डॉक्टरों को बुला लिया. महिला को इलाज के लिए 108 एंबुलेंस से जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि ट्रेन नंबर 19039 अवध एक्सप्रेस से एक महिला मुम्बई से गोरखपुर जा रही बादशाह नगर से गोमतीनगर के बीच एक महिला को प्रसव पीड़ा बढ़ गयी ट्रेन में उपस्थित आरपीएफ सिपाही ने महिला यात्रियों के मदत से एक बच्ची को जन्म दिया है. ट्रेन गोण्डा पहुचे ही महिला डाक्टर ने चेक किया उपचार के लिए 108 एम्बुलेंस से जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
- प्रवीण कुमार, इंस्पेक्टर आरपीएफ गोण्डा