गोंडा : जिले में सौभाग्य योजना के अंतर्गत ग्रामीण स्तर पर विद्युतीकरण के काम में लाखों के सामान की चोरी के मामले का पुलिस ने आज खुलासा किया. इसमें बजाज इलेक्ट्रिकल कंपनी के सप्लाई का सामान जिस दिग्विजय कंस्ट्रक्शन साइट को दिया था. वहां से सप्लाई के इक्विपमेंट, मशीनरी और बिजली के सामानों को इंद्रजीत दूबे नाम के व्यक्ति ने साजिश के तहत गायब किया था. चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद वादी इंद्रजीत ने थाना खरगूपुर में चोरी का मुकदमा भी लिखवाया.
चोरी का मुकदमा लिखवाना पड़ा महंगा
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि थाना खरगूपुर क्षेत्र के ग्राम जानकीपुरम पोखरा में बजाज इलेक्ट्रिकल कंपनी ने सौभाग्य योजना के तहत ग्रामीण विद्युतीकरण के काम के लिए सामान की सप्लाई दिग्विजय कंस्ट्रक्शन कंपनी की देख रेख में कराया था. काम कराने के बाद जो भी इक्विपमेंट, मशीनरी और बिजली के सामान बचे हुए थे. उसको लोकल काम करने वाले इंद्रजीत दूबे ने चोरी करा दिया और 26 नवंबर के दिन थाने में आकर सामान चोरी होने का मुकदमा लिखवा दिया.
उन्होंने बताया कि विवेचना में यह बात सामने निकल कर आई कि इसमें जो वादी है, वही इन सामानों को इधर-उधर कर खुद को बचाने के लिए मुकदमा लिखवाया था. इस मामले में पुलिस ने इंद्रजीत से पूछताछ के जरिए अब तक पांच लाख के समान की बरामदगी कर ली है.