गोण्डा: जनपद के बेलसर विकास खण्ड के अंतर्गत सेमरी गांव में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों ने स्थानीय जनता और अभिभावकों की मदद से अरसे से चली आ रही समस्या का समाधान कर दिया. विद्यालय के शिक्षकों ने इनकी मदद से खुद ही पुल बना डाला. जिससे स्कूल में आने जाने वाले अध्यापक और बच्चों को दिक्कत का सामना न करना पड़े.
मुख्य बातें
- अध्यापकों ने अभिभावकों संग मिलकर किया पुल का निर्माण
- विद्यालय जाने के लिए नहीं है कोई सड़क
अध्यापक नरेंद्र मिश्रा ने बताया कि स्कूल जाने वाली सड़क नहीं बनी है, जिससे रास्ते में बानी भर जाता है. इससे परेशान हमने अभिभावक व स्थानीय लोगों की मदद से अस्थाई पुल का निर्माण कराया है अब स्कूल आने-जाने में आसानी होगी. विद्यालय के छात्र मुख्यमंत्री से स्कूल तक पक्की सड़क बनवाने की अपील कर रहे हैं. उनका कहना है कि विद्यालय तक जाने वाली सड़क सरकार बनवा दें. जिससे कि बच्चों को स्कूल आने जाने में कठिनाई का सामना ना करना पड़े.
देश के प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर बनने की बात कही थी जिससे लोग प्रेरणा ले रहे हैं और आत्मनिर्भर हो रहे हैं. ऐसे ही एक विद्यालय के टीचरों व अभिभावकों ने मिलकर लकड़ी का पुल बनाकर आत्मनिर्भरता की मिसाल पेश की है. जो सराहनीय कार्य है.
- शशांक त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी