गोंडा: जिले में मनकापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजकीय औद्योगिक शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में पढ़ाने वाले एक शिक्षक पर छात्राओं ने गंभीर आरोप लगाया है. आरोप है कि ऑनलाइन पढ़ाने के लिए बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप में शिक्षक अश्लील वीडियो भेजते है. छात्रों द्वारा इसका विरोध करने पर शिक्षक कॉलेज से निकालने की धमकी दे रहा है. इतना ही नहीं शिक्षक छात्राओं से छेड़खानी जैसी घटनाओं को भी अंजाम देते हैं.
जिले के मनकापुर आईटीआई ( ITI Mankapur gonda) में शिक्षक के रूप में तैनात अब्दुल कलाम की पहली हरकत नहीं है. इससे पहले भी कई बार वह व्हाट्सएप ग्रुप में अश्लील वीडियो भेज चुका है और छात्राओं ने इसका विरोध भी किया है. छात्राओं का आरोप है कि ऑनलाइन क्लास पढ़ाने के लिए शिक्षक द्वारा इलेक्ट्रॉनिक प्रथम ईयर नाम से एक ग्रुप बनाया गया था, जिसके माध्यम से छात्रों को समय-समय पर ऑनलाइन क्लास पढ़ाया जा सके. लेकिन, शिक्षक द्वारा आए दिन व्हाट्सएप ग्रुप में अश्लील चीजें डाली जाती हैं. वही शिक्षक उनके साथ छेड़खानी करता है.
छात्रों ने बताया कि उन्होंने एक बार इसका विरोध भी किया तब शिक्षक ने कहा कि विद्यालय से निकालने के साथ-साथ चरित्र पंजिका पर ऐसा लिख देंगे, जिसके बाद वे किसी नौकरी के लायक नहीं रहेंगी. शिक्षक द्वारा ऐसी धमकी दिए जाने के बाद छात्र सहम गए. उसके अत्याचार को सहते रहे. शिक्षक की इस करतूत से आहत होकर छात्राओं ने मनकापुर कोतवाली में आरोपी शिक्षक के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है. साथ ही, कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस ने आरोपी शिक्षक अब्दुल कलाम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई में जुटी हुई है.
वहीं पूरे मामले पर क्षेत्राधिकारी मनकापुर संजय तलवार ने बताया कि एक छात्रा ने तहरीर दी है कि उसके आईटीआई कॉलेज के शिक्षक अब्दुल कलाम ने छात्र-छात्राओं को पढ़ाने के लिए ऑनलाइन क्लास का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया था. उस ग्रुप में शिक्षक अश्लील वीडियो भेजता रहता है. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें: दलित होने के कारण शिक्षकों ने छात्रा को पढ़ाने से किया इनकार