गोंडा: प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल सक्रिय हैं. कोई पार्टी प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन कर रही है तो कोई साइकिल यात्रा निकाल रही है. यूपी के गोंडा जिले में बीजेपी जन आशीर्वाद यात्रा के तहत अपने संगठन के कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर रही है. इस काम को अमली जामा पहुंचाने के लिए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा गोंडा पहुंचे.
ये भी पढ़ें- 'भारत में तालिबान से ज्यादा क्रूरता, यहां रामराज नहीं, कामराज' : मुनव्वर राना
अजय मिश्रा ने कहा कि जिन्होंने अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जा का स्वागति किया है.यहा सवाल उनसे पूछा जाना चाहिए. वो संविधान के खिलाफ हैं, कानून के खिलाफ हैं, देश की व्यवस्थाओं के खिलाफ हैं. हमने हमेशा उनका विरोध किया है. जिन लोगों ने इस तरह की बात की है, उन्हीं से इसका जवाब पूछना चाहिए. जो लोग देश और कानून के खिलाफ हैं, ऐसे लोगों पर सरकार कानूनी कार्रवाई करेगी. अफगानिस्तान में जो भी भारतीय फंसे हुए हैं, जो धार्मिक रूप से अल्पसंख्यक हैं, भले ही वो किसी भी धर्म से ताल्लुक रखते हों, किसी भी देश से ताल्लुक रखते हों. सरकार उनकी मदद कर रही है.
अगर वह अफगानिस्तान में फंसे हैं, अपने आप को असुरक्षित महसूस करते हैं तो हमने अपना दूतावास वहां खोल रखा है और बड़ी अवधि का वीजा भी दे रहे हैं. हम किसी को नहीं भगा रहे हैं. अगर कोई जाना चाहता है तो सभी लोग स्वतंत्र हैं, जा सकते हैं. वहीं जब केंद्रीय राज्यमंत्री से मास्क नहीं लगाने के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैंने केवल प्रेस वार्ता के दौरान मास्क हटाया था बाकी वक्त मैं मास्क लगाता हूं.