ETV Bharat / state

सपा नेता ने CM योगी पर की विवादास्पद टिप्पणी, पुलिस को बताया बेलगाम - गोण्डा समाचार

यूपी के गोण्डा पहुंचे सपा लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष राम करन निर्मल ने सीएम योगी के खिलाफ विवादास्पद बयान दिया है. उन्होंने कहा अगर 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार आई तो अधिकारियों से मुख्यमंत्री आवास से चिलम ढुंढवाएंगे.

गोण्डा में सपा नेताओं की बैठक.
गोण्डा में सपा नेताओं की बैठक.
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 5:57 PM IST

गोण्डा: समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष रामकरण निर्मल रविवार को एक दिवसीय दौरे पर गोण्डा पहुंचे. वहां पर पूर्व मंत्री विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह सहित जिले के नेताओं और सपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. निर्मल ने समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आयोजित बैठक में वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की. इसी दौरान जनता को संबोधित करते हुए राम करन निर्मल ने कहा अगर वर्ष 2022 में सपा की सरकार बनी तो मुख्यमंत्री आवास से चिलम ढुंढवाएंगे.

सपा नेता राम करन निर्मल का विवादास्पद बयान.

योगी सरकार में हो रहा उत्पीड़न
राम करन निर्मल ने जनता को संबोधित करते हुए सूबे के मुख्यमंत्री पर अपतिजनिक टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि यदि 2022 में हमारी सरकार बनेगी तो हम अधिकारियों से योगीजी के कालिदास मार्ग आवास पर तब तक कार्रवाई कराएंगे, जब तक उनकी चिलम न मिल जाए. उन्होंने बताया कि योगी सरकार में जबरदस्त उत्पीड़न हो रहा है. इसलिए सपा के नेता कार्यकर्ता मेहनत के साथ चुनाव मैदान में उतरें, ताकि 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बन सके.

इसे भी पढ़ें-22 फरवरी तक बढ़ी गायत्री प्रसाद प्रजापति की रिमांड

पुष्पेंद्र और नोएडा में जितेंद्र हत्याकांड को बताया गलत
राम करन निर्मल ने कुलदीप सिंह सेंगर और चिन्मयानंद को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आरोपियों पर कार्रवाई करने के बजाय प्रदेश सरकार ने निर्दोष बहनों को जेल में डाल दिया हैं. इतना ही नहीं, सीएम ने खुद अपने मुकदमे वापस ले लिए. ठोको नीति के तहत झांसी में निर्दोष पुष्पेंद्र यादव और नोएडा में जितेंद्र यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. योगी सरकार में यूपी पुलिस बेलगाम है और वसूली कर रही है. कोरोना काल में हेलमेट और मास्क के नाम पर सरकार ने आम आदमी से जुर्माना वसूला है.

गोण्डा: समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष रामकरण निर्मल रविवार को एक दिवसीय दौरे पर गोण्डा पहुंचे. वहां पर पूर्व मंत्री विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह सहित जिले के नेताओं और सपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. निर्मल ने समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आयोजित बैठक में वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की. इसी दौरान जनता को संबोधित करते हुए राम करन निर्मल ने कहा अगर वर्ष 2022 में सपा की सरकार बनी तो मुख्यमंत्री आवास से चिलम ढुंढवाएंगे.

सपा नेता राम करन निर्मल का विवादास्पद बयान.

योगी सरकार में हो रहा उत्पीड़न
राम करन निर्मल ने जनता को संबोधित करते हुए सूबे के मुख्यमंत्री पर अपतिजनिक टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि यदि 2022 में हमारी सरकार बनेगी तो हम अधिकारियों से योगीजी के कालिदास मार्ग आवास पर तब तक कार्रवाई कराएंगे, जब तक उनकी चिलम न मिल जाए. उन्होंने बताया कि योगी सरकार में जबरदस्त उत्पीड़न हो रहा है. इसलिए सपा के नेता कार्यकर्ता मेहनत के साथ चुनाव मैदान में उतरें, ताकि 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बन सके.

इसे भी पढ़ें-22 फरवरी तक बढ़ी गायत्री प्रसाद प्रजापति की रिमांड

पुष्पेंद्र और नोएडा में जितेंद्र हत्याकांड को बताया गलत
राम करन निर्मल ने कुलदीप सिंह सेंगर और चिन्मयानंद को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आरोपियों पर कार्रवाई करने के बजाय प्रदेश सरकार ने निर्दोष बहनों को जेल में डाल दिया हैं. इतना ही नहीं, सीएम ने खुद अपने मुकदमे वापस ले लिए. ठोको नीति के तहत झांसी में निर्दोष पुष्पेंद्र यादव और नोएडा में जितेंद्र यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. योगी सरकार में यूपी पुलिस बेलगाम है और वसूली कर रही है. कोरोना काल में हेलमेट और मास्क के नाम पर सरकार ने आम आदमी से जुर्माना वसूला है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.