गोंडा: गोंडा के करनैलगंज विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह के चुनाव प्रचार के दौरान अचानक सपा और भाजपा कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस घटना में दोनों ही ओर से 10 लोग जख्मी हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, पुलिस ने दोनों तरफ से 15 लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला करने समेत विभिन्न धाराओं में क्रास FIR दर्ज की है और 4 लोगों को अरेस्ट किया है।
वहीं, भाजपा प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह ने कोतवाल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए. इतना ही नहीं उन्होंने अपने समर्थकों के साथ थाने का घेराव कर जमकर नारेबाजी भी की. कोतवाली गेट पर करीब 2 घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा और पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रहे। सूचना मिलने पर पहुंचे प्रशासनिक व पुलिस अफसरों ने निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा देकर लोगों को शांत कराया और धरने को खत्म कराया।
जाने क्या है पूरा मामला
बीजेपी प्रत्याशी अजय सिंह का आरोप है कि विपक्षियों द्वारा उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है। करनैलगंज कोतवाल विपक्षी पार्टी से मिले हैं और एकतरफा कार्रवाई कर रहे हैं। वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट हुई है। पुलिस ने दोनों तरफ से केस दर्ज किया है और 4 लोगों को अरेस्ट किया है। बीजेपी प्रत्याशी के धरना देने के सवाल पर एएसपी ने कहा कि उन्हें कुछ गलतफहमी थी। सही तथ्य की जानकारी उन्हें दी गई। धरना समाप्त करा दिया गया है।
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप