गोंडाः जिले में बुधवार को जमीन घोटाले के मामले में एक साथ चार लोगों के भदुआ तरहर, तरबगंज करनैलगंज और नगर समेत कई ठिकानों पर सर्च वारंट के साथ एसआईटी टीम छापेमारी की गई. जेल में बंद एडवोकेट अनिल सिंह, राकेश त्रिपाठी, बृजेश अवस्थी और महेंद्र सिंह के घर पर एसआईटी टीम के साथ नगर पुलिस की संयुक्त छापेमारी कर जमीन घोटाले से जुड़े दस्तावेज खंगाल और साक्ष्य संकलन कर साथ ले गई.
जिले में कूटरचित तरीके फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन हड़पने वाले भूमाफियाओं के खिलाफ प्रशासन अभियान चला रहा है. जमीन घोटाले मामले में आरोपियों ने जाल-साज व कूट रचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी बैनामा कराने व हत्या का प्रयास करने जैसा जघन्य अपराध किया था. इसके संबंध में थाना कोतवाली नगर में मुकदमा संख्या- 240/16 धारा 419,420,467,468,471,120 बी वा मुकदमा संख्या 1032/20 धारा 307 व 3/5 विस्फोटक अधिनियम से संबंधित मुकदमा दर्ज था. जमीन घोटाले मामले में अनिल सिंह, राकेश त्रिपाठी, बृजेश अवस्थी और महेंद्र सिंह चारों आरोपी पिछले 1 महीने से जेल में बंद हैं और 4 आरोपियों के 6 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
एसआईटी की टीम परिजनों से भी पूछताछ कर रही है. पिछले काफी समय से एसआईटी जमीन घोटाले की जांच कर रही है. जबकि जांच के दौरान ही जेल में बंद एक आरोपी सालिकराम सिंह की मौत हो चुकी है. गोंडा के भदुआ तरहर, तरबगंज करनैलगंज और नगर समेत कई ठिकानों पर सर्च वारंट के साथ एसआईटी टीम छापेमारी कर रही है. डीआईजी देवीपाटन रेंज उपेंद्र अग्रवाल ने एसआईटी टीम गठित की थी.
इसके बाद एसआईटी इस मामले कार्रवाई कर रही है. सबसे ज्यादा बृजेश कुमार अवस्थी पुत्र स्व. मुरलीधर अवस्थी निवासी ग्राम भदुआ तरहर थाना कोतवाली देहात गोंडा हालपता म0नं0 1126 कचहरी स्टेशन रोड सिविल लाइन थाना कोतवाली, आरोपी बृजेश अवस्थी के विरुद्ध इससे पूर्व अलग अलग जनपदों में करीब तीस मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या और जमीन हड़पने के मामले शामिल है.
पढ़ेंः Encroachment Demolished in Gonda: गोंडा में अतिक्रमण को ढहाने के लिए गरजा बुलडोजर