ETV Bharat / state

देश का सबसे बड़ा कन्या पूजन समारोह होगा आयोजित, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में होगा दर्ज

गोंडा में देश का सबसे बड़ा कन्या पूजन समारोह (Kanya Pujan Program) आयोजित किया जा रहा है. शारदीय नवरात्र (Sharadiya Navratri) में होने वाले इस कार्यक्रम में 11 हजार कन्याओं का पूजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज कराया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 12, 2023, 6:37 PM IST

गोंडा में देश का सबसे बड़ा कन्या पूजन समारोह आयोजित होगा

गोंडा: शक्ति की उपासना के पर्व नवरात्र में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 11 हजार कन्याओं के पूजन का कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है. गोंडा के शहीदे आजम भगत सिंह कॉलेज के मैदान में पिछड़े, आदिवासी और वनटांगिया के अलावा सभी वर्गों की 11 हजार कन्याओं का पूजन कर उनको सुरक्षा, सम्मान और स्वाभिमान प्रदान किया जाएगा. शारदीय नवरात्र की महाअष्टमी को गोंडा में यह भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

शक्ति वंदन कार्यक्रम के नाम से यह कन्या पूजन कार्यक्रम 22 अक्टूबर को आयोजित होगा. इसको लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया जाएगा. इसके पहले 9 मार्च 2019 को महाशिवरात्रि के दिन हिमाचल प्रदेश के मंडी में 1008 कन्याओं का पूजन कर रिकार्ड बनाया गया था. इसी तर्ज पर गोंडा की जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम की तर्ज पर इसको आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सभी 11 हजार कन्याओं को हाइजीन किट भी वितरित की जाएगी.

वहीं, जब इस बारे में जिलाधिकारी नेहा शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 9 अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने वाली महिलाओं को मां दुर्गा के 9 रूपों की तरह पूजा जाएगा और उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए नव देवी सम्मान से सम्मनित किया जाएगा. पूजन के लिए 11 हजार कन्याओं की संख्या को पूरा करने के लिए स्कूलों, सामाजिक संस्थाओं और तमाम संस्थानों से संपर्क किया जा रहा है. गोंडा में यह आयोजन नारी शक्ति वंदन अधिनियम से प्रेरित होकर किया जा रहा है और इसके जरिए पूरे देश को एक बड़ा संदेश दिया जाएगा. इसी क्रम में शारदीय नवरात्र में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं को सम्मान देने का प्रण किया है.

यह भी पढ़ें: Ayodhya में 26 जनवरी से Ramlala Mandir के दर्शन के लिए भक्तों को निमंत्रण, ट्रस्ट ने की ये अपील

गोंडा में देश का सबसे बड़ा कन्या पूजन समारोह आयोजित होगा

गोंडा: शक्ति की उपासना के पर्व नवरात्र में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 11 हजार कन्याओं के पूजन का कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है. गोंडा के शहीदे आजम भगत सिंह कॉलेज के मैदान में पिछड़े, आदिवासी और वनटांगिया के अलावा सभी वर्गों की 11 हजार कन्याओं का पूजन कर उनको सुरक्षा, सम्मान और स्वाभिमान प्रदान किया जाएगा. शारदीय नवरात्र की महाअष्टमी को गोंडा में यह भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

शक्ति वंदन कार्यक्रम के नाम से यह कन्या पूजन कार्यक्रम 22 अक्टूबर को आयोजित होगा. इसको लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया जाएगा. इसके पहले 9 मार्च 2019 को महाशिवरात्रि के दिन हिमाचल प्रदेश के मंडी में 1008 कन्याओं का पूजन कर रिकार्ड बनाया गया था. इसी तर्ज पर गोंडा की जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम की तर्ज पर इसको आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सभी 11 हजार कन्याओं को हाइजीन किट भी वितरित की जाएगी.

वहीं, जब इस बारे में जिलाधिकारी नेहा शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 9 अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने वाली महिलाओं को मां दुर्गा के 9 रूपों की तरह पूजा जाएगा और उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए नव देवी सम्मान से सम्मनित किया जाएगा. पूजन के लिए 11 हजार कन्याओं की संख्या को पूरा करने के लिए स्कूलों, सामाजिक संस्थाओं और तमाम संस्थानों से संपर्क किया जा रहा है. गोंडा में यह आयोजन नारी शक्ति वंदन अधिनियम से प्रेरित होकर किया जा रहा है और इसके जरिए पूरे देश को एक बड़ा संदेश दिया जाएगा. इसी क्रम में शारदीय नवरात्र में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं को सम्मान देने का प्रण किया है.

यह भी पढ़ें: Ayodhya में 26 जनवरी से Ramlala Mandir के दर्शन के लिए भक्तों को निमंत्रण, ट्रस्ट ने की ये अपील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.