गोंडा: जिले के शहरी क्षेत्र का मालवीयनगर कंपोजिट स्कूल की छत अचानक ढह गई. गनीमत यह रही कि बच्चे बाल-बाल बच गए. दरअसल, जब कंपोजिट विद्यालय मालवीयनगर में बच्चे पढ़ रहे थे. उसी दौरान विद्यालय का भवन भर भराकर गिर गया. गौरतलब है कि भवन जर्जर होने के नाते बच्चों को पहले ही दूसरे कमरे में शिफ्ट कर दिया गया था.
शहर के कंपोजिट स्कूल मालवीय नगर का एक हिस्सा गिरने से स्कूल के दूसरी कक्षाओं में पढ़ रहे बच्चे सहम गए. फिलहाल स्कूल का जो हिस्सा गिरा, उसमें किसी बच्चे की पढ़ाई नहीं हो रही थी. वहीं, अब कंपोजिट स्कूल मालवीय नगर के बच्चों को किसी दूसरे स्कूल में संबद्व करने की तैयारी विभाग कर रहा है.
बीएसए जांच की बात कह झाड़ रहे पल्ला
बीएसए डॉ. अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है. स्कूल के बच्चों को दूसरे स्कूल भवन में बैठाकर पढ़ाई कराने की व्यवस्था की जा रही है. स्कूल भवन काफी जर्जर है और जर्जर भवनों की सूची में है. इसे ढहाने की व्यवस्था कराई जा रही है. वहीं, अफसरों ने बताया कि नगर पालिका को अपने बजट से इसका कायाकल्प कराना था, लेकिन नहीं कराया गया. इसके चलते भवन गिर गया.
इसे भी पढ़ें- बांस-बल्लियों के सहारे टिके हैं बनारस के ये भवन