ETV Bharat / state

चोरी का विरोध करने पर चोरों ने बुजुर्ग को मारी गोली - landlord shot in gonda

गोंडा में बुधवार देर रात तरबगंज थाना क्षेत्र के बरसडा गांव में चोरों ने घर में धावा बोलकर जेवर और रुपये पर हाथ साफ कर दिये. चोरों ने दूसरे घर पर भी धावा बोला, लेकिन मकान मालिक के विरोध के बाद चोरों को वहां से भागना पड़ा. हालांकि इस दौरान चोरों ने मकान मालिक के पैर में गोली मार दी.

gonda
बंद पड़े मकानों में चोरी
author img

By

Published : Dec 24, 2020, 5:15 PM IST

गोंडाः जिले में ठंड और कोहरे के साथ चोरी, लूट की घटनाएं भी बढ़ गईं हैं. बुधवार देर रात तरबगंज थाना क्षेत्र के बरसडा गांव में चोरों ने घर में धावा बोलकर जेवर और रुपये पर हाथ साफ कर दिये. चोरों ने एक दूसरे घर में भी धावा बोला. जहां मकान मालिक को चोरों की भनक लग गई और वह जग गया. मकान मालिक के विरोध करने पर चोरों ने उसके पैर में गोली मार दी. जिसे मकाम मालिक घायल हो गया. जिसके बाद चोर हथियार लहराते हुए फरार हो गये. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है.

बंद पड़े मकान में चोरों ने बोला धावा
तरबगंज थाना क्षेत्र के बरसडा गांव में रात डेढ़ बजे के करीब एक घर के दरवाजे का ताला तोड़कर उसमें रखा हुआ जेवर और 12 हजार नगदी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. इसके बाद चोरों ने 50 मीटर दूर स्थित पास के घर पहुंचे. जहां पर घर के बाहर चारपाई पर रामधीरज सो रहा था. चोरों की आहट सुनकर राम धीरज की आंख खुल गई. वह चोरों के पीछे लाठी लेकर दौड़ा. मकान मालिक को अपनी ओर आता देख चोरों ने उसे गोली मार दी. हालांकि गनीमत रही कि गोली रामधीरज के पैर में लगी. जिससे वह घायल हो गया.

gonda
विरोध करने पर चोरों ने बुजुर्ग को मारी गोली

जांच में जुटी पुलिस
वहीं जब इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि तरबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरसडा गांव में बीती रात चोरों ने धावा बोला था. एएसपी के मुताबिक घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इस दौरान एएसपी ने जल्द चोरों को पकड़ने का भी दावा किया.

गोंडाः जिले में ठंड और कोहरे के साथ चोरी, लूट की घटनाएं भी बढ़ गईं हैं. बुधवार देर रात तरबगंज थाना क्षेत्र के बरसडा गांव में चोरों ने घर में धावा बोलकर जेवर और रुपये पर हाथ साफ कर दिये. चोरों ने एक दूसरे घर में भी धावा बोला. जहां मकान मालिक को चोरों की भनक लग गई और वह जग गया. मकान मालिक के विरोध करने पर चोरों ने उसके पैर में गोली मार दी. जिसे मकाम मालिक घायल हो गया. जिसके बाद चोर हथियार लहराते हुए फरार हो गये. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है.

बंद पड़े मकान में चोरों ने बोला धावा
तरबगंज थाना क्षेत्र के बरसडा गांव में रात डेढ़ बजे के करीब एक घर के दरवाजे का ताला तोड़कर उसमें रखा हुआ जेवर और 12 हजार नगदी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. इसके बाद चोरों ने 50 मीटर दूर स्थित पास के घर पहुंचे. जहां पर घर के बाहर चारपाई पर रामधीरज सो रहा था. चोरों की आहट सुनकर राम धीरज की आंख खुल गई. वह चोरों के पीछे लाठी लेकर दौड़ा. मकान मालिक को अपनी ओर आता देख चोरों ने उसे गोली मार दी. हालांकि गनीमत रही कि गोली रामधीरज के पैर में लगी. जिससे वह घायल हो गया.

gonda
विरोध करने पर चोरों ने बुजुर्ग को मारी गोली

जांच में जुटी पुलिस
वहीं जब इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि तरबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरसडा गांव में बीती रात चोरों ने धावा बोला था. एएसपी के मुताबिक घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इस दौरान एएसपी ने जल्द चोरों को पकड़ने का भी दावा किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.