गोण्डा: खरगूपुर थानाक्षेत्र के इटहिया नवीजोत गांव के पास एक 26 वर्षीय ई-रिक्शा चालक की हत्या कर दी गई. युवक की हत्या गांव के पास गन्ने के खेत में धारदार हथियार से की गई. हत्या की खबर फैलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. गन्ने के खेत के पास से ही युवक का ई-रिक्शा भी मिला है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम भी घटना स्थल पर पहुंच गई है. दोनों टीमें मामले की जांच में जुट गईं हैं. हालांकि अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. बताया जाता है कि मौके से ई-रिक्शा बरामद हुआ है जिस पर बलरामपुर जिले का नंबर है. वहीं, स्थानीय पुलिस मामले में मुकदमा दर्जकर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.
यह भी पढ़ें- LIVE- सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, CDS बिपिन रावत पत्नी समेत 14 लोग थे सवार, पांच की मौत
मामले में सीओ सदर लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि खरगूपुर थानाक्षेत्र के अंतर्गत इटहिया नवीजोत गांव में गन्ने के खेत के पास एक ई-रिक्शा मिलने की सूचना मिली थी. इस पर खरगूपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है लेकिन मौके से बरामद ई-रिक्शा पर बलरामपुर जिले का नंबर है. पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी है. बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शूरू कर दी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप