गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक शर्मनाक वीडियो सामने आया है. जहां मरीज के परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए इमरजेंसी में तैनात महिला स्टाफ नर्स के साथ अभद्रता व मारपीट की. मारपीट के दौरान महिला स्टाफ नर्स के कपड़े भी फट गए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मारपीट के दौरान नर्स के पति अस्पताल में खाना देने पहुंचे थे. जहां बीच बचाव करने पर दबंग परिजनों ने उनकी भी पिटाई कर दी. इस दौरान जितने भी स्वास्थ्य कर्मी मामले में बीच-बचाव करने आए. दबंगों ने सबकी पिटाई कर दी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है. जिला अस्पताल प्रशासन की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली नगर पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है. पीड़ित नर्स ने बताया कि मरीज के परिजनों ने उसके साथ अभद्रता व मारपीट की. जिसमें उसके कपड़े भी फट गए. इस दौरान अस्पताल में खाना देने पहुंचे पति के साथ भी मारपीट की गई.
सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि मरीज के इलाज में लापरवाही की बात कहकर परिजनों ने महिला स्टाफ नर्स के साथ अभद्रता और मारपीट की गई. पीड़ित नर्स की शिकायत पर 6 लोगों के खिलाफ कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढें- डॉक्टर के मारपीट करने पर मचा बवाल, धरने पर बैठीं नर्स