गोंडा: जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. शौच को गई नाबालिग किशोरी के साथ बाइक सवार दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. पीड़िता ने घर आकर परिजनों को पूरी घटना बताई. परिजन पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे और आरोपी युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जकर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दूसरे फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर उसका मेडिकल परीक्षण कराया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही दूसरे आरोपी को भी पुलिस पकड़ लेगी.
नवाबगंज थाना क्षेत्र में किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. मामले में अभियोग पंजीकृत कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. दूसरे फरार आरोपी की तलाश की जा रही है और मामले की जांच की जा रही है.
- महेंद्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक