गोंडा: जिला कारागार से पेशी पर न्यायालय लाया जा रहा हत्यारोपी कैदी आरक्षी को चकमा देकर फरार हो गया. कैदी हत्या के मामले में जिला कारागार में निरुद्ध चल रहा है. कैदी नगर कोतवाली क्षेत्र के निहालपुरवा गांव का रहने वाला है. मौके पर पहुंचे एएसपी शिवराज ने पूछताछ की. पुलिस फरार कैदी की तलाश कर रही है.
![कैदी आरक्षी को चकमा देकर फरार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-gon-01-court-parisar-se-kaidi-chakma-dekar-farar-macha-hadkamp-rtu-up10012_07072022180619_0707f_1657197379_191.jpg)
जिले में आज मंडल कारागार में पेशी पर लाए गए एक विचाराधीन कैदी श्याम कोरी सिपाही को चकमा देकर फरार हो गया।. इस घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. घटना के संबंध में कोतवाली नगर थाने पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया है. वहीं, इस मामले की जांच के लिए सीओ सिटी नगर को नामित किया गया है. वहीं घटना के बाद एएसपी सहित मौके पर पहुंच गए और पुलिस कर्मियों से पूछताछ कर जानकारी ली.
![कैदी आरक्षी को चकमा देकर फरार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-gon-01-court-parisar-se-kaidi-chakma-dekar-farar-macha-hadkamp-rtu-up10012_07072022180619_0707f_1657197379_421.jpg)
रास्ते में एक हैंडपंप के पास उसने पानी पीने की इच्छा जताई. इसी दौरान कैदी आरक्षी को चकमा देकर फरार अपने पिता की साथ मोटरसाइकिल पर बैठ कर फरार हो गया. एएसपी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही जिले के सभी थानों तथा पड़ोसी जिलों के थानों की पुलिस को सतर्क करते हुए सघन तलाशी कराई जा रही है.अब तक उसका कोई पता नहीं चल सका है. घटना के संबंध में स्थानीय थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है. दोषी कर्मचारी कार्रवाई के खिलाफ सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम को जांच अधिकारी नामित किया गया है.
यह भी पढ़ें:मथुरा जिला कारागार में कैदी ने लगाई फांसी
फरार कैदी की हुलिया: सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि फरार कैदी पीला शर्ट पहने हुए है. काले रंग की यामाहा गाड़ी से अपने पिता के साथ भागा है. वह नीले रंग का जूता इसी रंग का जींस पहने हैं. हाथ में गमछा और बाल छोटे हैं उसके हाथ में रक्षा सूत्र बांधा हुआ है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप