गोण्डा: स्वास्थ्य विभाग पर सरकार पानी की तरह पैसे खर्च कर रही हैं, वहीं स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार सरकार को खोखला करने पर लगे हुए हैं. मामला गोंडा जिले के वजीरगंज विकास खंड का है. यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. यहां के डॉक्टर एक गर्भवती महिला का इलाज पथरी समझकर कर रहे थे.
पथरी समझकर कर रहे थे इलाज, महिला ने दिया बेटी को जन्म
यहां एक गर्भवती महिला अपना इलाज करा रही थी. वहीं डॉक्टरों ने महिला को जो दवा दी वह पेट में पथरी होने की थी. डॉक्टर उसका इलाज पथरी समझकर कर रहे थे. सोमवार को जब उसका दर्द उसके बर्दाश्त से बाहर हुआ तो आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर ने उसे जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया. महिला जिला हॉस्पिटल में एडमिट होने के बाद जब शौच के लिये गई. उसी दौरान उसने शौचालय में ही बच्ची को जन्म दे दिया.
ये भी पढ़ें:- KGMU में गलत इंजेक्शन लगाने वाले डॉक्टर पर कार्रवाई, 10 दिन के लिए निलंबित
मामला संज्ञान में आया है. इलाज के सम्बंध में यदि इस तरह की चीजें हैं तो यह गलत है. इस प्रकरण की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी.
-सतीश कुमार, एडी हेल्थ, देवीपाटन मंडल