गोण्डा: जिला महिला अस्पताल में डॉक्टरों की संवेदनहीनता सामने आई है. जहां एक प्रसूता महिला बलरामपुर से रेफर होकर गोंडा जिला महिला अस्पताल इलाज के लिये आई थी, लेकिन यहां डाक्टरों व नर्सों की लापरवाही के चलते इलाज के अभाव में फर्श पर तड़पते-तड़पते महिला के बच्चे की गर्भ में ही मौत हो गई.
फर्श पर तड़पती रही प्रसूता, गर्भ में हुई बच्चे की मौत
जब इस बारे में महिला हॉस्पिटल के सीएमएस अनंत प्रकाश मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने डॉक्टरों का बचाव करते हुए कहा कि बलरामपुर से प्रसूता रेफर होकर महिला अस्पताल आई थी. जहां महिला की स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर किया था. एंबुलेंस के इंतजार में महिला फर्श पर पड़ी रही. इसकी जांच कराई जा रही है कि महिला कैसे फर्श पर पड़ी रही और जांच के बाद जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.