ETV Bharat / state

पुजारी गोलीकाण्ड: लापरवाही बरतने पर थानाध्यक्ष को एसपी ने किया लाइन हाजिर

उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले में रामजानकी मंदिर के पुजारी को गोली मारने के मामले में एसपी ने कोतवाली प्रभारी को लाइन हाजिर किया है. बता दें कि थानाध्यक्ष पर मामले में लापरवाही बरतने का आरोप है.

एसपी ने कोतवाली प्रभारी को लाइन हाजिर किया.
एसपी ने कोतवाली प्रभारी को लाइन हाजिर किया.
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 12:29 PM IST

गोण्डा: रामजानकी मंदिर के पुजारी को गोली मारने की घटना में एसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बड़ी कार्रवाई की है. एसपी ने ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में इटियाथोक कोतवाली प्रभारी संदीप सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया है.

बता दें, मामले में एक माह पूर्व मंदिर के महंत व इटियाथोक एसओ के बीच हुई बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ है. इससे स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर सवालियां निशान उठने लगे हैं. इसके बाद एसपी ने लापरवाही के आरोप में एसओ को लाइन हाजिर कर दिया.

ये था मामला
इटियाथोक कोतवाली के तिर्रेमनोरमा स्थित रामजानकी मंदिर के पुजारी को शनिवार देर रात गोली मार दी गई. गोली उनकी बाएं कंधे से होते हुए निकल गई. घायलावस्था में उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें लखनऊ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. पुलिस ने इस मामले में अभी तक दो लोगों को हिरासत में लिया है.

मालमे में मंदिर के महंत सीताराम दास ने बताया कि तिर्रेमनोरमा स्थित मंदिर में रात में वह विश्राम कर रहे थे. बाहर पुजारी सम्राट दास सो रहे थे. रात करीब दो बजे जमीन विवाद को लेकर पूर्व प्रधान व हिस्ट्रीशीटर अमर सिंह अपने चार साथियों के साथ मंदिर पहुंचे और पुजारी सम्राट दास को गोली मारकर फरार हो गए. घायल अवस्था में पुजारी को जिला अस्पताल लाया गया. जहां से उन्हें केजीएमसी लखनऊ भेज दिया गया.

महंत ने लगाए ये आरोप

महंत का आरोप है कि मंदिर की 120 बीघा जमीन को लेकर विवाद हुआ है. पहले भी जमीन को लेकर धमकी दी गई थी और बमबाजी भी हुई थी, लेकिन उस वक्त प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की.

लखनऊ के केजीएमसी में अभी घायल पुजारी सम्राट दास का इलाज चल रहा है. उनकी स्थिति अब खतरे से बाहर बताई जा रही है. एसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि इस मामले में अमर सिंह, मुकेश सिंह, दारोगा सिंह समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. दो लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है. मौके पर पुलिस बल लगाया गया है.

गोण्डा: रामजानकी मंदिर के पुजारी को गोली मारने की घटना में एसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बड़ी कार्रवाई की है. एसपी ने ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में इटियाथोक कोतवाली प्रभारी संदीप सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया है.

बता दें, मामले में एक माह पूर्व मंदिर के महंत व इटियाथोक एसओ के बीच हुई बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ है. इससे स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर सवालियां निशान उठने लगे हैं. इसके बाद एसपी ने लापरवाही के आरोप में एसओ को लाइन हाजिर कर दिया.

ये था मामला
इटियाथोक कोतवाली के तिर्रेमनोरमा स्थित रामजानकी मंदिर के पुजारी को शनिवार देर रात गोली मार दी गई. गोली उनकी बाएं कंधे से होते हुए निकल गई. घायलावस्था में उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें लखनऊ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. पुलिस ने इस मामले में अभी तक दो लोगों को हिरासत में लिया है.

मालमे में मंदिर के महंत सीताराम दास ने बताया कि तिर्रेमनोरमा स्थित मंदिर में रात में वह विश्राम कर रहे थे. बाहर पुजारी सम्राट दास सो रहे थे. रात करीब दो बजे जमीन विवाद को लेकर पूर्व प्रधान व हिस्ट्रीशीटर अमर सिंह अपने चार साथियों के साथ मंदिर पहुंचे और पुजारी सम्राट दास को गोली मारकर फरार हो गए. घायल अवस्था में पुजारी को जिला अस्पताल लाया गया. जहां से उन्हें केजीएमसी लखनऊ भेज दिया गया.

महंत ने लगाए ये आरोप

महंत का आरोप है कि मंदिर की 120 बीघा जमीन को लेकर विवाद हुआ है. पहले भी जमीन को लेकर धमकी दी गई थी और बमबाजी भी हुई थी, लेकिन उस वक्त प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की.

लखनऊ के केजीएमसी में अभी घायल पुजारी सम्राट दास का इलाज चल रहा है. उनकी स्थिति अब खतरे से बाहर बताई जा रही है. एसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि इस मामले में अमर सिंह, मुकेश सिंह, दारोगा सिंह समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. दो लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है. मौके पर पुलिस बल लगाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.