ETV Bharat / state

वाहनों पर जाति लिखाकर रौब झड़ना पड़ेगा महंगा, पुलिस करेगी चालान - गोण्डा में वाहनों पर कार्रवाई

यूपी के गोण्डा में गुरुवार को पुलिस ने एसपी के निर्देश पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने ऐसे वाहन स्वामियों पर कार्रवाई की जिनकी नंबर प्लेट ठीक नहीं थी और जिन पर जातिसूचक शब्द लिखे थे.

चेकिंग अभियान चलाकर पुलिस ने वाहन स्वामियों के किए चालान
चेकिंग अभियान चलाकर पुलिस ने वाहन स्वामियों के किए चालान
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 1:49 AM IST

गोण्डाः जिले में अगर आपने चार पहिया या दो पहिया वाहनों पर जातिसूचक शब्द लिखवा लिया है तो आपकी खैर नहीं. जाति के नाम पर धौंस जमाने वालों को अब जनपद की खाकी का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल, कोर्ट की सख्ती और पीएमओ से जारी आदेश के बाद पूरे देश में अभियान चलाया जा रहा है और अगर वाहनों पर ब्राह्मण, ठाकुर, जाट, यदुवंशी और जाति से जुड़े कोई भी शब्द उकेरे गये हैं तो आपका चालान तय है. गोण्डा पुलिस भी इसको लेकर सक्रिय है और लगातार अभियान चलाकर ऐसे वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है.

एएसपी के नेतृत्व में चला अभियान
एसपी शैलेश पांडेय के निर्देश पर एएसपी ने इस अभियान की कमान संभाल रखी है. चौराहों पर चेकिंग अभियान के जरिये वाहनों पर लिखे जातिसूचक शब्दों को मिटाया जा रहा है. इस अभियान के दौरान रोके गये जातिसूचक लिखे वाहनों के मालिकों से ही शब्द मिटवाये गये. एएसपी महेंद्र कुमार ने चौराहों पर खड़े होकर लोगों को रोका और उन्हें हिदायत दी. उन्होंने लोगों को गलती का एहसास कराकर उनसे खुद ही जातिसूचक शब्दों को मिटवाया. इस अभियान में कई लोगों के वाहन के नम्बर प्लेट अत्यधिक दोषपूर्ण पाये जाने पर उनका चालान भी किया गया. साथ ही उन्हें दोबारा ऐसा न करने की चेतावनी भी दी गई. पुलिस अफसरों के मुताबिक यह अभियान आगे भी चलता रहेगा और कार्रवाई होती रहेगी.

अपर पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई का किया दावा
इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार से बात की गईं तो उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा दोषपूर्ण नंबर प्लेट और गाड़ियों पर जातिसूचक शब्द लिखवा कर वाहनों चलाने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया गया. गुरुवार को गुरु नानक चौराहे पर चेकिंग की गई. इस दौरान दर्जनों गाड़ियों का चालान किया गया. जिन गाड़ियों पर जाति सूचक शब्द लिखा था उन्हें वाहन स्वामियों से स्वयं मिटवाया गया. इस दौरान उनसे अपील की गई कि जो लोग भी अपने वाहनों पर जातिसूचक शब्द लिखवाये हैं वह स्वयं उसे हटा लें नहीं तो गोंडा पुलिस ऐसे वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करेगी.

गोण्डाः जिले में अगर आपने चार पहिया या दो पहिया वाहनों पर जातिसूचक शब्द लिखवा लिया है तो आपकी खैर नहीं. जाति के नाम पर धौंस जमाने वालों को अब जनपद की खाकी का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल, कोर्ट की सख्ती और पीएमओ से जारी आदेश के बाद पूरे देश में अभियान चलाया जा रहा है और अगर वाहनों पर ब्राह्मण, ठाकुर, जाट, यदुवंशी और जाति से जुड़े कोई भी शब्द उकेरे गये हैं तो आपका चालान तय है. गोण्डा पुलिस भी इसको लेकर सक्रिय है और लगातार अभियान चलाकर ऐसे वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है.

एएसपी के नेतृत्व में चला अभियान
एसपी शैलेश पांडेय के निर्देश पर एएसपी ने इस अभियान की कमान संभाल रखी है. चौराहों पर चेकिंग अभियान के जरिये वाहनों पर लिखे जातिसूचक शब्दों को मिटाया जा रहा है. इस अभियान के दौरान रोके गये जातिसूचक लिखे वाहनों के मालिकों से ही शब्द मिटवाये गये. एएसपी महेंद्र कुमार ने चौराहों पर खड़े होकर लोगों को रोका और उन्हें हिदायत दी. उन्होंने लोगों को गलती का एहसास कराकर उनसे खुद ही जातिसूचक शब्दों को मिटवाया. इस अभियान में कई लोगों के वाहन के नम्बर प्लेट अत्यधिक दोषपूर्ण पाये जाने पर उनका चालान भी किया गया. साथ ही उन्हें दोबारा ऐसा न करने की चेतावनी भी दी गई. पुलिस अफसरों के मुताबिक यह अभियान आगे भी चलता रहेगा और कार्रवाई होती रहेगी.

अपर पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई का किया दावा
इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार से बात की गईं तो उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा दोषपूर्ण नंबर प्लेट और गाड़ियों पर जातिसूचक शब्द लिखवा कर वाहनों चलाने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया गया. गुरुवार को गुरु नानक चौराहे पर चेकिंग की गई. इस दौरान दर्जनों गाड़ियों का चालान किया गया. जिन गाड़ियों पर जाति सूचक शब्द लिखा था उन्हें वाहन स्वामियों से स्वयं मिटवाया गया. इस दौरान उनसे अपील की गई कि जो लोग भी अपने वाहनों पर जातिसूचक शब्द लिखवाये हैं वह स्वयं उसे हटा लें नहीं तो गोंडा पुलिस ऐसे वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.