गोण्डा: पुलिस ने ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से दिनदहाड़े गोली मारकर लूट की वारदात का खुलासा किया है. पुलिस ने घटना में लिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन शातिर अपराधियों के पास से तीन लाख बीस हजार रुपये नगद बरामद किये गए. साथ ही घटना में प्रयुक्त असलहा कारतूस सहित बाइक बरामद की गई है.
3 लाख 80 हजार रुपये की लूट का खुलासा
- वजीरगंज थाना क्षेत्र के नगवा मोड़ पर 15 दिन पहले हुई लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा किया.
- ग्राहक सेवा केंद्र संचालक सुमित तिवारी इलाहाबाद बैंक की ग्राहक सेवा केंद्र चलाता था.
- बदमाशों ने ग्राहक सेवा केंद्र संचालक को दिनदहाड़े गोली मारकर तीन लाख अस्सी हजार रुपये लूट लिए थे.
- पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी थी.
- पुलिस ने गुरुवार को लूट कांड का खुलासा कर दिया.
- लूट में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है.
पढ़ें- गोण्डा : ग्राहक सेवा केंद्र संचालक को दिनदहाड़े मारी गोली, लूटे 3.80 लाख रुपये
बदमाशों के पास से तीन लाख बीस हजार रुपये, अवैध असलहा और कारतूस के साथ लूट के लिए प्रयोग की गई बाइक भी बरामद की गई है.
13 तारीख को वजीरगंज थाना क्षेत्र के नगवा ग्राम में बैंक मित्र के साथ तीन लाख 80 हजार की लूट की घटना हुई थी. सीओ की निगरानी में चार टीमों को जांच के लिए लगाया गया था. आज पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूटे हुए तीन लाख बीस हजार रुपये बरामद कर लिये गये हैं.
-आर के नैय्यर, पुलिस अधीक्षक