गोंडा: जिले के नबाबगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से तीन अवैध असलहा, तीन अर्द्धनिर्मित असलाह, कारतूस, असलहा बनाने के उपकरण और 45 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं.
ये आरोपी भाग निकले मौके से
नबाबगंज पुलिस को अवैध असलहा बनाकर बेचने की सूचना मिली थी. पुलिस ने सरयू नदी के पास गन्ने के खेत में तुलसीपुर माझा में संचालित अवैध असलहे बनाने की फैक्ट्री को पकड़ लिया. पुलिस ने मौके से एक आरोपी विजेंद्र पाल सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने बताया कि वह बहुत दिनों से अवैध असलहा बना कर बेच रहा था. इसमें चार अन्य लोग भी शामिल हैं. आरोपी ने अपने सहयोगियों के नाम धनेश यादव, रामलोचन, सुुग्गिम, दीना यादव बताए. ये सभी आरोपी मौके से भाग निकले.
नकदी भी बरामद की
पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि नबाबगंज थाना क्षेत्र की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की है. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में अवैध असलहे, असलहे बनाने के उपकरण और 45 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं. मौके से चार आरोपी भाग निकले हैं. उनकी तलाश की जा रही है. जल्द से जल्द उनको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. नवाबगंज पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है.