ETV Bharat / state

गोण्डा: सपा नेता समेत 2 की गोली मारकर हत्या, 7 लोग गिरफ्तार - गोंडा में लॉकडाउन

गोण्डा जिले में लॉकडाउन के दौरान सपा नेता समेत दो की गोली मार हत्या मामले में पुलिस 7 लोगों को गिरफ्तार कर रासुका के तहत कार्रवाई कर रही है.

gonda murder case
gonda murder case
author img

By

Published : Apr 4, 2020, 1:21 PM IST

Updated : Apr 4, 2020, 2:24 PM IST

गोंडा: जिले के उमरीबेगमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत में सपा नेता समेत दो लोगों की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी अतुल सिंह समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसी के साथ ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में संबंधित थाना प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश चौहान को निलंबित किया है.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक.

रासुका के तहत कार्रवाई
लॉकडाउन के दौरान गोण्डा में शुक्रवार को हुई फायरिंग में दो लोगों की हत्या की घटना संज्ञान में आने के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोषियों पर रासुका के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. मनरेगा मजदूरों को आपदा राहत के तहत वितरित की जाने वाली धनराशि में हेराफेरी की शिकायत सपा नेता और पूर्व प्रधान देवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ लाठी सिंह ने मौजूदा प्रधान के विरुद्ध की थी.

शुक्रवार को मामले की जांच करने के लिए परासपट्टी गांव में टीम पहुंची थी. टीम के समक्ष प्रधान के बेटे अतुल सिंह और लाठी सिंह के बीच कहासुनी हुई. उस समय ग्राम प्रधान के बेटे अतुल ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर विपक्षी लोगों पर फायरिंग कर छह लोगों विजय उर्फ टिंटू सिंह, देवेंद्र प्रताप उर्फ लाठी सिंह, कनैया पाठक, चंद्र मोहन, बृजमोहन और अतुल को घायल कर दिया था, जिसमें से देवेंद्र प्रताप उर्फ लाठी सिंह और कन्हैया पाठक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी.

इसे भी पढ़ें- गोण्डा: लॉकडाउन में सरकारी सहायता के पैसे को लेकर हुई फायरिंग, 2 की मौत

इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने छापेमारी कर अतुल सिंह समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त असलहे बरामद कर लिए हैं. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की जा रही है.

गोंडा: जिले के उमरीबेगमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत में सपा नेता समेत दो लोगों की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी अतुल सिंह समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसी के साथ ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में संबंधित थाना प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश चौहान को निलंबित किया है.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक.

रासुका के तहत कार्रवाई
लॉकडाउन के दौरान गोण्डा में शुक्रवार को हुई फायरिंग में दो लोगों की हत्या की घटना संज्ञान में आने के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोषियों पर रासुका के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. मनरेगा मजदूरों को आपदा राहत के तहत वितरित की जाने वाली धनराशि में हेराफेरी की शिकायत सपा नेता और पूर्व प्रधान देवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ लाठी सिंह ने मौजूदा प्रधान के विरुद्ध की थी.

शुक्रवार को मामले की जांच करने के लिए परासपट्टी गांव में टीम पहुंची थी. टीम के समक्ष प्रधान के बेटे अतुल सिंह और लाठी सिंह के बीच कहासुनी हुई. उस समय ग्राम प्रधान के बेटे अतुल ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर विपक्षी लोगों पर फायरिंग कर छह लोगों विजय उर्फ टिंटू सिंह, देवेंद्र प्रताप उर्फ लाठी सिंह, कनैया पाठक, चंद्र मोहन, बृजमोहन और अतुल को घायल कर दिया था, जिसमें से देवेंद्र प्रताप उर्फ लाठी सिंह और कन्हैया पाठक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी.

इसे भी पढ़ें- गोण्डा: लॉकडाउन में सरकारी सहायता के पैसे को लेकर हुई फायरिंग, 2 की मौत

इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने छापेमारी कर अतुल सिंह समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त असलहे बरामद कर लिए हैं. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Apr 4, 2020, 2:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.