गोण्डा: कोतवाली पुलिस ने बीते 24 नवंबर को हुए ट्रिपल मर्डर मामले में मुख्य आरोपी के सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मुख्य आरोपी अशोक कुमार अभी फरार है. पुलिस ने अशोक के साथी शत्रुघन के खिलाफ साजिश में शामिल होने के लिए धारा 120B के तहत कार्यवाही शुरू कर दी है. गिरफ्तार आरोपी शत्रुघन रेलवे में गैंगमैन पद पर तैनात है.
जानकारी के मुताबिक पूरे प्लानिंग के साथ ट्रिपल मर्डर को अंजाम दिया था. मुख्य आरोपी ने घटना से पहले तलवार, चाकू, कुल्हाड़ी, अवैध असलहा, पेट्रोल व रस्सी समेत सभी सामान की खरीदारी ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन भी की थी.
उसके बाद प्रेमिका के घर पहुंच कर तीन लोगों को मारकर फरार हो गया. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 12 टीमें लगाई हैं. वहीं एडीजी ने गिरफ्तारी के लिए एक लाख रुपये इनाम देने की भी घोषणा की है.
मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं, शाजिश में शामिल आरोपी शत्रुघन गोंडा रेलवे में गैंगमैन पद पर कार्यरत है. आरोपी ने ट्रिपल मर्डर घटना को लेकर कई खुलासे किए हैं.
गोंडा पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार किया है. साथ ही बताया कि अशोक कुमार उसका मित्र है. दोनों रेलवे विभाग बरूवाचक गोंडा में साथ में नौकरी करते हैं.
अशोक कुमार जिस लड़की की हत्या की है वह उस लड़की से बहुत प्रेम करता था और शादी करना चाहता था लेकिन लड़की व उसके परिवार वाले शादी करने से मना कर दिए था. जिससे वह काफी परेशान रहता था.
उसने मुझसे लड़की व उसके पूरे परिवार की हत्या करने की बात बताई थी. इसकी प्लानिंग वो काफी दिनों से कर रहा था. मैंने उसके कहने पर उसके साथ जाकर घटना में प्रयुक्त ऑनलाइन व ऑफलाइन सामानों को खरीदारी की थी. उसने एक नया सिम लिया था.
मामले में पुलिस का कहना है कि मुख्य आरोपी अशोक कुमार की गिरफ्तारी के लिए एसओजी व अन्य गठित पुलिस टीमों के जरिए संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है. साथ ही कई अन्य टीमें अलग-अलग प्रान्त व जनपदों में भी दबिश दे रहीं है. जल्द ही मुख्य आरोपी अशोक की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप