गोण्डा: जिले में लॉकडाउन केे दौरान पुलिस ने शराब तस्करों को गिरफ्तार है. धानेपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कार से तस्करी कर ले जाई जा रही 45 पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ी है, जिसकी कीमत लाखों रूपये बताई जा रही है. पुलिस ने तस्करी मेें इस्तेमाल की जा रही कार के साथ ही शराब तस्करी गिरोह के पांंच तस्करों को गिरफ्तार किया है.
गोण्डा-उतरौला मार्ग पर थाना धानेपुर अंतर्गत बगुलही पुल पर लॉकडाउन के दौरान पुलिस चेकिंग के दौरान रात 12 बजे उतरौला की ओर से आ रही शेवरलेट कार और एक बाइक सवार को पुलिस ने रोका. कार की तलाशी के दौरान उसमें 45 पेटी अंग्रेजी शराब और पाउच बरामद किया. साथ ही कार्रवाई करते हुए आरोपी विशाल वर्मा, राम प्रकाश वर्मा, अजय कुमार वर्मा, राम कुबेर वर्मा और प्रदीप वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया.
सीओ मनकापुर ने बताया कि उतरौला से गोण्डा जा रही कार से शराब की खेप के साथ पांच आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. एक कार बरामद की गई, जिसमें शराब लादकर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था. पांच शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया. कार और बाइक भी बरामद की गई है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से चार मोबाइल और 2260 रूपए भी बरामद हुए हैं. पुलिस धारा 60, 63 और72 एक्साइज एक्ट के साथ ही धारा 188 आईपीसी के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पांचों आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई में जुट गई है.