गोंडाः जिले के नगर कोतवली अंतर्गत पथवालिया गांव में 9 मई को दो पक्षों में मारपीट व फायरिंग मामले में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी भुनेश्वर दुबे समेत तीन आरोपियों को कोतवली नगर और स्वाट टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर व प्रभारी स्वाट व सर्विलांस ने 19 मई को आरोपियों की तलाश में क्षेत्र भ्रमण में रवाना थी. इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम आरोपी भूनेश्वर दत्त दूबे, सरवन यादव, रंजीत यादव को गोण्डा- बालपुर रोड मुर्गी दाना फैक्टरी के आगे माधवपुर चकत्ता से गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान भूनेश्वर दत्त दूबे के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अवैध पिस्टल, एक कारतूस बरामद हुआ.
9 मई को चुनावी रंजिश में की थी फायरिंग
बता दें कि बीते 9 मई को कोतवली नगर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पथवलिया में चुनावी रंजिश में दो पक्षों में आपसी विवाद को लेकर फायर करते हुए जानलेवा हमला करने की घटना हुई थी. इसके बाद पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 4 आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया था. इस घटना का मुख्य आरोपी भूनेश्वर दत्त दूबे व उसके 2 साथी फरार चल रहे थे. पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने मुख्य आरोपी भूनेश्वर दत्त दूबे की गिरफ्तारी हेतु 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया और सभी आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए थे.
दो पक्षों के विवाद में चलाई थी गोली
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि 9 मई को कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पथरिया गांव में दो पक्षों का आपसी विवाद को लेकर फायरिंग हुई थी. इस मामले में मुख्य आरोपी समेत फरार चल रहे तीन आरोपियों को कोतवाली नगर पुलिस व स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी भुनेश्वर दुबे पर 25 हजार रुपये का इनाम था.
यह भी पढ़ें-गोंडा पुलिस ने खोए हुए बच्चे को परिजनों से मिलवाया
25 हजार के इनामी भूनेश्वर दत्त दूबे का अपराधिक इतिहास
01. मु0सं0- 279 / 12, धारा 143,384,506 भादवि थाना नगर जनपद गोण्डा
02. मु0सं0- 312 / 12, धारा 384,506 भादवि थाना नगर जनपद गोण्डा .
03. मु0सं0- 615 / 12, धारा 323,504,506,507 भादवि व 3(1)द एससी/एसटी एक्ट थाना को.नगर जनपद गोण्डा .
04. मु0सं0- 596 / 16, धारा 147,148,307,504,506,427 भादवि थाना नगर जनपद गोण्डा.
05. मु0सं0- 236 / 17, धारा 452,323,504,506,427,386 भादवि थाना को नगर जनपद गोण्डा.
06. मु0सं0- 255 / 17, धारा 3(1) यू0पी0 गुण्डा निवारण अधिनियम थाना नगर जनपद गोण्डा.
07. मु0सं0- 878 / 18, धारा 323,427,506 भादवि थाना नगर जनपद गोण्डा.
08. मु0सं0- 18 / 20, धारा 419,420,406,323,506,120बी0 भादवि थाना नगर जनपद गोण्डा.
09. मु0सं0- 292 / 20, धारा 452,353,323,504,506 भादवि0 व 51 आपदा प्रबन्धन अधिनियम थाना नगर जनपद गोण्डा.
10. मु0सं0- 867 / 20, धारा 323,504,452 भादवि0 व 3(1)द, ध एससी /एसटी एक्ट थाना नगर जनपद गोण्डा.