ETV Bharat / state

UP Cabinet Expansion: पलटूराम के राज्यमंत्री बनते ही खुशी से झूम उठे समर्थक - बलरामपुर की खबरें

गोण्डा जिले के मूल निवासी व बलरामपुर से विधायक पलटूराम को राज्यमंत्री बनाया गया है. विधायक पलटूराम के राज्यमंत्री बनते ही उनके समर्थक खुशी से झूम उठे. इस अवसर पर उनके परिवार और उनके समर्थकों ने पटाखे छोड़े और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न जनाया.

UP Cabinet Expansion
UP Cabinet Expansion
author img

By

Published : Sep 27, 2021, 2:25 AM IST

गोण्डा : यूपी सरकार ने रविवार को अपने मंत्रिमंडल का आखिरी विस्तार किया. इस मंत्रिमंडल विस्तार में 7 नए चेहरों को जगह दी गयी. इसमें गोण्डा जिले के मूल निवासी व बलरामपुर से विधायक पलटू राम भी शामिल हैं. पलटूराम को अनसूचित जाति के कोटे से जगह मिली है. सरकार ने इस मंत्रि मण्डल विस्तार में चुनाव को देखते हुए सभी वर्गों को खुश करने की नियत से हर वर्ग से चेहरों को शामिल किया है.

विधायक पलटूराम के राज्यमंत्री बनने के बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल है. उनके समर्थकों व परिवार के लोगों ने इस मौके पर जश्न मनाया. लोगों ने पटाखे छोड़े व मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी. साथ ही भारत माता की जय के नारे लगाए. वहीं विधायक पलटू राम के मंत्री बनाये जाने पर उनकी पत्नी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञानमती ने मीडिया से बात करते हुए कहा- कि वो जनता की सेवा करेंगे, जनता का ख्याल रखेंगे, जनता के सुख-दुख में साथ देंगे. इसके अलावा उन्होंने पति के मंत्री बनने का श्रेय गोंडा व बलरामपुर वासियों के साथ-साथ पीएम मोदी और सीएम योगी को दिया.

पलटूराम के राज्यमंत्री बनते ही खुशी से झूमे समर्थक

इसे भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव से 6 महीने पहले योगी का मंत्रिमंडल विस्तार, क्या बढ़ाएगा भाजपा का जनाधार?

जाने पलटू राम का राजनीतिक इतिहास

पलटूराम मूल रूप से गोण्डा जिले के परेड सरकार गांव के निवासी हैं. सिविल लाइन में इनका आवास है. यहां पर उनकी पत्नी व बच्चे रहते हैं. इनकी पत्नी ज्ञानवती 2005 में जिला पंचायत अध्यक्ष (गोण्डा) बनीं थी. पलटूराम 2012 में बसपा से मनकापुर आरक्षित सीट से चुनाव लड़े थे, जिसमें 4600 वोट से इनको हार मिली. उसके बाद 2017 में भाजपा से बलरामपुर आरक्षित सीट से चुनाव लड़े, जिसमें उनको भारी मतों से जीत मिली थी. इसके बाद आज उनको योगी सरकार में राज्यमंत्री बनाया गया है. उनके राज्यमंत्री बनाए जाने पर, उनके परिवार और समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है.

गोण्डा : यूपी सरकार ने रविवार को अपने मंत्रिमंडल का आखिरी विस्तार किया. इस मंत्रिमंडल विस्तार में 7 नए चेहरों को जगह दी गयी. इसमें गोण्डा जिले के मूल निवासी व बलरामपुर से विधायक पलटू राम भी शामिल हैं. पलटूराम को अनसूचित जाति के कोटे से जगह मिली है. सरकार ने इस मंत्रि मण्डल विस्तार में चुनाव को देखते हुए सभी वर्गों को खुश करने की नियत से हर वर्ग से चेहरों को शामिल किया है.

विधायक पलटूराम के राज्यमंत्री बनने के बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल है. उनके समर्थकों व परिवार के लोगों ने इस मौके पर जश्न मनाया. लोगों ने पटाखे छोड़े व मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी. साथ ही भारत माता की जय के नारे लगाए. वहीं विधायक पलटू राम के मंत्री बनाये जाने पर उनकी पत्नी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञानमती ने मीडिया से बात करते हुए कहा- कि वो जनता की सेवा करेंगे, जनता का ख्याल रखेंगे, जनता के सुख-दुख में साथ देंगे. इसके अलावा उन्होंने पति के मंत्री बनने का श्रेय गोंडा व बलरामपुर वासियों के साथ-साथ पीएम मोदी और सीएम योगी को दिया.

पलटूराम के राज्यमंत्री बनते ही खुशी से झूमे समर्थक

इसे भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव से 6 महीने पहले योगी का मंत्रिमंडल विस्तार, क्या बढ़ाएगा भाजपा का जनाधार?

जाने पलटू राम का राजनीतिक इतिहास

पलटूराम मूल रूप से गोण्डा जिले के परेड सरकार गांव के निवासी हैं. सिविल लाइन में इनका आवास है. यहां पर उनकी पत्नी व बच्चे रहते हैं. इनकी पत्नी ज्ञानवती 2005 में जिला पंचायत अध्यक्ष (गोण्डा) बनीं थी. पलटूराम 2012 में बसपा से मनकापुर आरक्षित सीट से चुनाव लड़े थे, जिसमें 4600 वोट से इनको हार मिली. उसके बाद 2017 में भाजपा से बलरामपुर आरक्षित सीट से चुनाव लड़े, जिसमें उनको भारी मतों से जीत मिली थी. इसके बाद आज उनको योगी सरकार में राज्यमंत्री बनाया गया है. उनके राज्यमंत्री बनाए जाने पर, उनके परिवार और समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.