गोण्डा: जिले के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित खैरा गांव में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इसमें प्रधान पद की प्रत्याशी के पति के भाई और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. गंभीर हालत होने के कारण प्रधान प्रत्याशी पक्ष के अशोक यादव को लखनऊ रेफर कर दिया गया. वहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. अन्य दो घायलों का इलाज चल रहा है.
यह है पूरा मामला
पूरा मामला कोतवली नगर थाना क्षेत्र के खैरा गांव का है. इस ग्राम सभा में महिला सीट आरक्षित हुई है. बताया जा रहा है कि प्रधानी के चुनाव को लेकर दो पक्षों में रंजिश चली आ रही है. गुरुवार की रात प्रधान पद की प्रत्याशी के पति कृष्ण कुमार के भाई अशोक कुमार पर विपक्ष के 4 लोगों ने हमला कर दिया. इस दौरान बीच-बचाव करने गए लोगों पर आरोपियों ने हमला कर दिया. इससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. वहां पर प्राथमिक उपचार देने के बाद घायलों को लखनऊ रेफर कर दिया गया. वहां इलाज के दौरान अशोक कुमार की मौत हो गई. घायलों में एक महिला का गोण्डा जिला अस्पताल में तो दूसरे घायल का एक निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है. पुलिस मृतक के परिजनों का बयान लेकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
इसे भी पढ़ें-चुनावी रंजिश में 2 पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, वीडियो वायरल
घायलों की हालत गंभीर
पीड़ित कृष्ण कुमार का कहना है कि उसकी पत्नी प्रधानी का चुनाव लड़ रही हैं. इस बार महिला सीट आरक्षित है. गांव के शिवानंद मिश्रा की पत्नी भी चुनाव लड़ रही है. भगवान प्रसाद उनका सपोर्टर है. वोट मांगने के दौरान कहासुनी हो गई थी. इसी बात पर भगवान प्रसाद और उसके साथियों ने हमारे छोटे भाई अशोक कुमार यादव पर हमला कर दिया. इसमें तीन लोग घायल हो गए. भाई अशोक की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई है.
इसे भी पढे़ं-जौनपुर: चुनावी रंजिश में अधेड़ की गोली मारकर हत्या
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम का कहना है कि सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.