गोण्डा: कोतवाली क्षेत्र के मझवा गांव में बीती शाम एक ईंट भट्टे पर काम करने वाले दो मजदूरों के बीच शराब के नशे में आपसी कहासुनी हो गई. यह कहासुनी इतनी बढ़ गई कि प्रताप नाम के मजदूर ने अपने साथी के साथ मिलकर ओम प्रकाश नाम के मजदूर के ऊपर फावड़े से हमला कर उसे बुरी तरह लहूलुहान कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
शनिवार सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही वहां काम करने वाले मजदूरों से पूछताछ के बाद हत्या में शामिल दो मजदूरों को हिरासत में ले लिया. मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: गोण्डा: शादी समारोह में दोस्तों ने गिफ्ट में दिया प्याज, दूल्हा बोला अच्छा लगा ये गिफ्ट
वहीं, इस घटना पर क्षेत्राधिकारी कृपाशंकर कनौजिया ने बताया कि सदर क्षेत्र में टी.आर.वर्मा का ईंट भट्ठा है, जहां काम करने वाले दो मजदूरों में शुक्रवार शाम आपस में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि एक मजदूर ने वहां रखे फावड़े से दूसरे मजदूर पर वार कर दिया, जिससे दूसरा मजदूर बुरी तरह घायल हो गया. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां रात में उसकी मौत हो गई. पुलिस इस मामले में परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई में जुटी हुई है.