गोण्डा: जिले में शनिवार देर रात सरयू नदी करनैलगंज जल भरने जा रहें कांवड़िओं से भरी टैम्पो और ट्राली में भिड़ंत हो गयी. भिड़ंत से टैम्पो में सवार सात कांवड़िए गम्भीर रुप से घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान एक कांवड़िए की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अज्ञात ट्रॉली की तलाश में जुट गई हैं.
इसे भी पढ़ें- सड़क हादसे में कांवड़िये की मौत, अखिलेश ने कहा- 20 लाख रुपये दे योगी सरकार
कांवड़िओं से भरी टैम्पो पलटी
- मामला जिले के कौड़िया थाना क्षेत्र के गोण्डा-कटरा मार्ग का है.
- जहां सात कांवड़िए टैंपो में सवार होकर सरयू नदी करनैलगंज जल भरने जा रहे थे.
- जाते समय गोण्डा -कटरा मार्ग पर एक ट्राली ने कांवड़िओं से भरी टैम्पो को जोरदार टक्कर मार दी जिससे टैम्पों बेकाबू होकर पलट गया.
- स्थानीय लोगों ने डायल 100 की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.
- इलाज के दौरान सोनू कांवड़िएं की मौत हो गई.
- जबकि पांच कांवड़िओं की हालात गंभीर होने के कारण डाक्टरों ने जिलास्पताल रेफर कर दिया.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कार्यवाही में जुट गई.
कौड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलका मोड़ के पास कांवड़िओं से भरी टैम्पो की ट्राली से टक्कर हो गयी. जिसमे टैम्पों में सवार कांवड़िए घायल हो गए थे. जिसमें एक कांवड़िएं की इलाज के दौरान मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है.
-महेंद्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक