गोण्डा : जिले में सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी करने व वितरण में गड़बड़ी करने वाले कोटेदार डीएम मार्कण्डेय शाही के निशाने पर आ गए हैं. तहसील करनैलगंज में 22 जनवरी को संदिग्ध अवस्था में पकड़े गए ग्रात पंचायत सरैया विकायखण्ड करनैलगंज के कोटेदार विजय बहादुर तिवारी, उनके साले बचनू व ट्रैक्टर ड्राइवर जयनरायन पुत्र दुर्गा प्रसाद तिवारी के विरूद्ध खाद्यान्न कालाबाजारी में एफआईआर दर्ज कराई गई है.
यह एफआईआर आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत दर्ज की गई है. साथ ही अनुबंध निरस्त करने की भी संस्तुति की गई है. वहीं, थाना खरगूपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भरिया लबेदपुर के कोटेदार साबिर हुसैन द्वारा खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी करने पर एफआईआर दर्ज कराई गई है.
जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने बताया कि तहसील करनैलगंज में सरकारी राशन की कालाबाजारी की सूचना पर तहसीलदार करनैलगंज द्वारा एक ट्रैक्टर-ट्राली यूपी 43 एक्यू 4234 की चेकिंग की गई. ट्रैक्टर ट्राली के चालक जय नारायण ने खाद्यान्न की बोरियों के संबंध में बताया कि उक्त राशन ग्राम पंचायत सरैया के कोटेदार विजय बहादुर तिवारी के घर से लाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : UP TET: कान में ब्लूटूथ लगाकर नकल करते पकड़ा गया 'मुन्ना भाई'
वह तीस बोरी धान व 40 बोरी चावल लेकर सूरज शुक्ल निवासी करनैलगंज के यहां जा रहा था. चालक ने बताया कि खाद्यान्न लेकर जाने के लिए बचनू शुक्ला ने कहा था. वह कोटेदार के रिश्ते में साले लगते हैं. कोटेदार के यहां ही रहते हैं. उक्त ट्रैक्टर कोटेदार विजय बहादुर तिवारी का ही है.
तहसीलदार द्वारा जब खाद्यान्न की बोरी खोलकर जांच की गई तो पाया गया कि लगभग 50 किलो की अलग बोरियों में चावल पैक किया गया है. जांच में पाया गया ग्रामसभा सरैया के कोटेदार विजय बहादुर तिवारी अपने साले बचनू शुक्ल के सहयोग से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत लाभार्थियों व कार्डधारकों को वितरित किए जाने वाले खाद्यान्न की बोरियों को खोल देते थे.
इसमें से लगभग 60 किग्रा की अलग बोरियों में पैक कर ट्रैक्टर से कालाबाजारी के उद्देश्य से भेज देते थे. इसे इस बार पकड़ लिया गया. इस संबंध में कोतवाली करनैलगंज में आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत कोटेदार विजय बहादुर तिवारी उचित दर विक्रेता ग्राम पंचायत सरैया विकासखण्ड व तहसील करनैलगंज, उनके साले बचनू एवं ट्रैक्टर यूपी 42 एक्यू 4234 के चालक जय नरायन पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी सरैया के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. कोटे का अनुबंध निरस्त करने की संस्तुति की गई है.