ETV Bharat / state

चोर समझकर पीट-पीटकर मार डाला, 4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज - कोतवाली देहात थाना

गोंडा में चोर समझकर एक शख्स की बेरहमी से पिटाई के कारण मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.

murder in gonda
murder in gonda
author img

By

Published : Apr 6, 2023, 10:05 AM IST

गोंडाः जिले में कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में एक शख्स की 4 लोगों ने पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई. आरोप है कि आरोपियों ने शख्स को चोर समझकर पेड़ से बांध दिया, फिर उसे बुरी तरह पीटा. इसके बाद इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई. वारदात के बाद छोटे भाई की तहरीर पर देहात कोतवाली पुलिस ने 4 नामजद के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

दरअसल वजीरगंज थाना के नगवा गांव (मजरा जमुवा) में रहने वाला राकेश सिंह (45) मानसिक रुप से विक्षिप्त था. उसके भाई विनोद सिंह ने बताया कि बीते 10 सालों से लखनऊ में उसका इलाज चल रहा था. बुधवार देर रात वह अचानक गायब हो गया. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला.

विनोद सिंह ने बताया कि इस बीच खबर मिली कि वह रात में पड़ोसी थाना कोतवाली देहात के दुफेडिया गांव में चला गया था. जहां ग्रामीणों ने उसे चोर समझकर पेड़ में बांधकर बेरहमी से पीटा. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और नगवा के प्रधान स्वामीनाथ को दी. घर से निकलने के बाद पता चला कि भाई राकेश सिंह पुलिस चौकी पथरी बाजार में है. चौकी से इलाज के लिए गोंडा ले जाते समय उसकी रास्ते मे मौत हो गयी.

अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि मृतक राकेश के भाई विनोद सिंह ने 4 लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी. तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः घर के सामने नल लगाने को लेकर दो भाईयो में विवाद, भतीचे ने चाची को उतारा मौत के घाट

गोंडाः जिले में कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में एक शख्स की 4 लोगों ने पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई. आरोप है कि आरोपियों ने शख्स को चोर समझकर पेड़ से बांध दिया, फिर उसे बुरी तरह पीटा. इसके बाद इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई. वारदात के बाद छोटे भाई की तहरीर पर देहात कोतवाली पुलिस ने 4 नामजद के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

दरअसल वजीरगंज थाना के नगवा गांव (मजरा जमुवा) में रहने वाला राकेश सिंह (45) मानसिक रुप से विक्षिप्त था. उसके भाई विनोद सिंह ने बताया कि बीते 10 सालों से लखनऊ में उसका इलाज चल रहा था. बुधवार देर रात वह अचानक गायब हो गया. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला.

विनोद सिंह ने बताया कि इस बीच खबर मिली कि वह रात में पड़ोसी थाना कोतवाली देहात के दुफेडिया गांव में चला गया था. जहां ग्रामीणों ने उसे चोर समझकर पेड़ में बांधकर बेरहमी से पीटा. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और नगवा के प्रधान स्वामीनाथ को दी. घर से निकलने के बाद पता चला कि भाई राकेश सिंह पुलिस चौकी पथरी बाजार में है. चौकी से इलाज के लिए गोंडा ले जाते समय उसकी रास्ते मे मौत हो गयी.

अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि मृतक राकेश के भाई विनोद सिंह ने 4 लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी. तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः घर के सामने नल लगाने को लेकर दो भाईयो में विवाद, भतीचे ने चाची को उतारा मौत के घाट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.